हत्या या आत्महत्या! ग्रेटर नोएडा में दोस्तों संग पार्टी करने आए युवक की संदिग्ध मौत, बालकनी में मिली लाश
ग्रेटर नोएडा में एक युवक का शव सोसायटी की बालकनी में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. युवक सिकंदराबाद का रहने वाला था, वह दोस्तों संग पार्टी करने आया था. पुलिस ने फ्लैट सील कर फॉरेंसिक जांच शुरू की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, हत्या या आत्महत्या पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है.
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित पैरामाउंट सोसायटी में गुरुवार रात एक युवक की मौत हो गई. युवक अपने दोस्तों संग पार्टी करने आया था. उसका शव फ्लैट की बालकनी में संदिग्ध हालत में पड़ा मिला. मृतक की पहचान सिकंदराबाद के गांव निजामपुर निवासी 20 वर्षीय मनीष के रूप में हुई है. मनीष अपने कुछ दोस्तों के बुलावे पर नोएडा आया था.
दोस्तों ने पैरामाउंट सोसायटी के ओक टावर में एक फ्लैट किराये पर लिया हुआ था. जहां सभी ने मिलकर पार्टी की थी. जानकारी के मुताबिक, मनीष और उसके दोस्त रात में पार्टी के बाद सभी अपने अपने कमरों में सो गए थे. सुबह के समय सोसायटी के कुछ लोगों ने बालकनी में एक युवक को नीचे पड़ा देखा, जिससे हड़कंप मच गया.
शराब या किसी अन्य नशे का सेवन तो नहीं किया?
पहले तो लोगों को समझ नहीं आया लेकिन पास जाकर देखने पर युवक मृत अवस्था में मिला. इसके बाद तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई. कुछ ही देर में सूरजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल स्थल से मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
सूरजपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला बालकनी से गिरने का लग रहा है. आत्महत्या है या किसी तरह की धक्का मुक्की या आपराधिक घटना पर कुछ नहीं कहा जा सकता. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि पार्टी के दौरान शराब या किसी अन्य नशे का सेवन किया गया था या नहीं?
फ्लैट सील, हत्या और आत्महत्या के एंगल में जांच जारी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बालकनी, फ्लैट और आसपास के इलाके का बारीकी से निरीक्षण किया है. शुरुआती जांच में कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. फ्लैट में मौजूद दोस्तों से भी पूछताछ की गई जिन्होंने बताया कि उन्हें रात में किसी तरह की कोई आवाज या झगड़े की जानकारी नहीं हुई. पुलिस ने फ्लैट को सील कर फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज गया है. अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पुलिस हत्या आत्महत्या और दुर्घटना तीनों एंगल से जांच कर रही है और किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है. वही, मृतक के परिजनों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है.
