पहले शादी तुड़वाई, अब वीडियो वायरल कर मांगी रंगदारी; महिला कांस्टेबल ने दर्ज कराई FIR

मुरादाबाद में एक महिला कांस्टेबल को गंभीर उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है. आरोपी मदन ने उसके अश्लील वीडियो वायरल कर दिए, जिससे उसकी शादी टूट गई. अब आरोपी रंगदारी और जान से मारने की धमकी दे रहा है. पुलिस ने पीछा करने, साइबर अपराध और धमकी के इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सांकेतिक तस्वीर

​उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां रहने वाली एक महिला कांस्टेबल का एक युवक ने अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया. वीडियो वायरल होने पर पीड़िता को जानकारी हुई और अब उसने कांठ थाना पुलिस में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. पीड़िता के मुताबिक आरोपी करीब सात साल से उसका पीछा कर रहा है. इस दौरान आरोपी ने उसे मानसिक और सामाजिक रूप से प्रताड़ित करने की कोशिश की है.

पीड़ित ​महिला सिपाही ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि आरोपी बिजनौर जिले के धामपुर निवासी मदन है. वह वर्ष 2018 से ही उसे परेशान कर रहा है. पीड़िता बुरी नजर रखता है और लगातार उसका पीछा करता है. उसे बदनाम करने के लिए उसने पूर्व में फर्जी कोर्ट मैरिज के दस्तावेज तैयार कराकर दीवारों पर चस्पा किए थे. यही नहीं, पिछले साल उसने कुछ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किए थे. इस संबंध में उसने मुकदमा दर्ज कराया था. यह मामला फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है.

फिर वायरल किया वीडियो

पीड़िता के मुताबिक एक मुकदमे के बाद भी आरोपी की हरकतें कम नहीं हुई. अभी हाल ही में उसकी शादी तय हुई तो आरोपी ने एक बार फिर उसके अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिए हैं. इसकी वजह से उसकी शादी टूट गई है. यही नहीं, आरोपी अब उसके परिजनों को फोन कर धमकी दे रहा है और रंगदारी मांग रहा है. पीड़िता के मुताबिक आरोपी की इन हरकतों की वजह से उसका जीना दूभर हो गया है.

आरोपी ने सोशल मीडिया पर बनाया ग्रुप

पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने अक्टूबर 2025 में अपने भाइयों और साथी अमित के साथ मिलकर एक सोशल मीडिया ग्रुप बनाया था. उसने यह वीडियो इसी ग्रुप में डाला था, जहां से यह वायरल हो रहा है. पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने फोन कर रंगदारी मांगी है. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. एसपी देहात कुंवर आकास सिंह के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जालसाजी, धमकी और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.