पत्नी के थे अवैध संबंध, पति ने पकड़ा तो प्रेमी और बहन के साथ बेरहमी से पीटा; केस दर्ज
मुरादाबाद में एक महिला ने प्रेमी और बहन के साथ मिलकर अपने पति को बेरहमी से पीटा है. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पति गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके में प्रेम प्रसंग में पति पर हमला करने की वारदात सामने आई है. एक महिला ने अपने प्रेमी और बहन के साथ मिलकर अपने पति पर जानलेवा हमला किया. उसे ईंटों, पत्थरों और लोहे की छड़ों से पीटा गया. पीड़ित पति गंभीर रूप से घायल है, अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है.
पीड़ित पति का नाम हरपाल है, वह गोविंद नगर में किराए के मकान पर रहता है. उसकी पत्नी का नाम रेखा है जिसका विकास नाम के युवक से संबंध हैं. विकास के साथ उसकी साली प्राची भी मिली हुई है. तीनों को रंगे हाथ पकड़ने के बाद उसके साथ मारपीट की गई. पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.
हरपाल की साली भी विकास के साथ थी
कटघर के डियर पार्क के रहने वाले ओम प्रकाश ने इसकी शिकायत पुलिस में की है. हरपाल उनका भाई लगता है. उनका आरोप है कि पत्नी के अवैध संबंधों के विरोध पर यह हमला हुआ. यही नहीं, हरपाल की साली प्राची भी अक्सर विकास के साथ देखी जाती थी. घायल पति जिला अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी और बहन के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया है. पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी का प्रेमी के साथ अवैध संबंध था, जिसका विरोध करने पर तीनों ने मिलकर उस पर हमला बोल दिया. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे तीनों ने उसे घेरकर क्रूरता से पीटा.
पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की
पीड़ित हरपाल का कहना है कि बुधवार को देर रात उसकी पत्नी रेखा और साली प्राची कघर से कहीं चली गई थी. सुबह तक दोनों घर नहीं लोटी तो उसने तलासी शुरू की. इस दौरान विकास के कमरे में दोनों को पाए गए. इसे देख वह दंग रह गया और उसने इसका विरोध किय़ा. इसके बाद तीनों ने योजनाबद्ध तरीके से हरपाल की पिटाई कर दी.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच तेज कर दी है. हरपाल और उसके भाई ओम प्रकाश की शिकायत पर आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.