मुजफ्फरनगर में एक और एनकाउंटर, 1 लाख का इनामी डकैत ढेर, लूट का सामान भी बरामद
मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक लाख रुपये का इनामी डकैत ढेर हो गया. मारे के बदमाश पर 18 आपराधिक मामले दर्ज थे और वह अपने गैंग का सरगना था. कुछ दिन पहले वह एक डकैती में भी शामिल था. पुलिस ने डकैत के पास से पिस्तौल, कारतूस और लाखों का लूटा हुआ सोना-चांदी बरामद किया.

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर पुलिस ने शुक्रवार रात मुठभेड़ के दौरान एक लाख रुपये के इनामी डकैत को मार गिराया. इस दौरान दोनों तरफ से तकरीबन 20 राउंड फायरिंग हुई. मुठभेड़ में एक दरोगा और एक कांस्टेबल भी बदमाशों की गोली लगने से घायल है. मारे गए डकैत के पास से बड़ी मात्रा में कारतूस और लूटा गया सामान बरामद हुआ है.
बुढाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की 14 सितंबर को बुढ़ाना कस्बा निवासी नेमचंद वर्मा के घर हुई लूट का मुख्य आरोपी क्षेत्र में देखा गया है. पुलिस ने परासोली के जंगल में बाइक सवार डकैत महताब उर्फ ग़लकटा को घेरा. इस दौरान उसे सरेंडर करने के लिए कहा तो उसने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
लाखों रुपए की लूटी गई ज्वेलरी भी बरामद
इस दौरान दोनों तरफ से तकरीबन 20 राउंड फायरिंग हुई जिसमें एक लाख का ईनामी ये शातिर डकैत ढेर हो गया. वही परसोली चौकी इंचार्ज ललित कसाना और कांस्टेबल अलीम भी बदमाशों की गोली लगने से घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पुलिस कर्मियों का इलाज जारी है.
वहीं, गोली लगने के बाद डकैत को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर ने उपचार के दौरान घायल बदमाश महताब को मर्त घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक बदमाश के पास से एक पिस्टल, एक रिवाल्वर भारी मात्रा में कारतूस, एक बाईक और लूटी गई लाखों रुपए की ज्वेलरी भी बरामद की है.
मारे गए बदमाश पर 18 आपराधिक मुकदमे
बताया जा रहा है कि मृतक डकैत महताब उर्फ गलकटा शामली जनपद के थाना भवन का निवासी था. जिस पर विभिन्न थाना क्षेत्र में 18 आपराधिक मुकदमे डकैती चोरी आदि के कर्ज हैं. जानकारी के मुताबिक मृतक डकैत ने अपना खुद का गैंग बनाया हुआ था जिसे वह खुद लीड कर घटनाओं को अंजाम दिया करता था.
इस शातिर बदमाश की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. जिसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए मुजफ्फरनगर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि यह बदमाश मेहताब एक लाख का इनामी था जो कि लगभग 32 साल का था. इस पर 18 मुकदमे लूट डकैती और विभिन्न प्रकार के गंभीर धाराओं के मुकदमे दर्ज थे.
टिप ऑफ़ के आधार पर डकैत की घेराबंदी
एसएसपी ने बताया कि शामली में पिछले 14 सितंबर को जो लूट हुई थी. इसमें भी मेहताब का हाथ था. पुलिस पिछले कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी. इसी क्रम में पुलिस को टिप ऑफ़ के आधार पर डकैत के लोकेशन का पता चला. पुलिस जब उसका पीछा किया तो उसने काउंटर फायर कर दी, जिसमें बदमाश ढेर हो गया.
उन्होंने बताया कि बदमाशों की ओर से फायरिंग में दो पुलिस कर्मियों को भी गोली लगी है. उनकी बुलेट प्रूफ जैकेट में भी कई गोलियां लगी हुई हैं. 15 से 20 राउंड फायरिंग हुई है. इसमें गोली लगने से बदमाश घायल हुआ, जिसकी मृत्यु हो गई है. पंचायत नामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाया जा रहा है.