मुसलमान असुरक्षित… सांसद इमरान मसूद का बड़ा बयान, बोले- देश में दो तरह के कानून

सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने मस्जिदों पर हो रही कार्रवाई को बड़ी साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि मुसलमान खुद को बेहद असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. सरकार वक्फ कानून के बहाने मस्जिदों को निशाना बना रही है. मसूद ने देश में 'दोहरे कानून' चलाने का आरोप लगाया है.

सांसद इमरान मसूद का बड़ा बयान

सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देशभर में इबादतगाहों को निशाना बनाया जा रहा है, जिससे मुसलमान खुद को बेहद असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. कांग्रेस सांसद ने संभल में मस्जिद पर हुई कार्रवाई पर सरकार की तीखी आलोचना की. साथ ही इसे बड़ी साजिश बताया है.

इमरान मसूद ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर हमले हो रहे हैं. इसके पीछे एक बड़ी साजिश दिखाई देती है. उनका कहना है कि सरकार वक्फ कानून लागू करने की तैयारी में है. देश में सभी मस्जिदें उनके निशाने पर है. उन्हें बुलडोज करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि देश में दो तरह के कानून हैं.

‘सरकार इबादतगाहों पर नजर गड़ाई हुई है’

इमरान मसूद ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘सरकार वक्फ कानून लागू करने की तैयारी में है और हमारी सभी इबादतगाहों पर नजर गड़ाई हुई है. यह स्थिति बेहद खराब है. संविधान ने हमें जो अधिकार दिए हैं, उन्हें बुलडोज करने का प्रयास किया जा रहा है. हमारे कब्रिस्तान नहीं छोड़े जाएंगे, हमारी मस्जिदें नहीं छोड़ी जाएंगी.’

‘कानून हमारे लिए अलग, दूसरों के लिए अलग’

कांग्रेस नेता ने इस दौरान नफरत की राजनीति पर चिंता व्यक्त की. साथ ही संवैधानिक अधिकारों के हनन और भेदभाव को देश की प्रगति के लिए बाधक बताया. उन्होंने आगे कहा कि देश का मुसलमान इस समय खुद को बेहद असुरक्षित महसूस कर रहा है. कानून हमारे लिए अलग और दूसरों के लिए अलग है.

सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद का कहना है कि सरकार इतनी बड़ी आबादी को साइडलाइन नहीं कर सकती है. यह भेदभाव देश की तरक्की में बाधक बनेगा. उन्होंने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि देश में जो नफरत बोई जा रही है, वही देश की प्रगति के लिए सबसे बड़ा रोड़ा साबित होगी.