‘अखिलेश का PDA का नारा खोखला, अकेले ही लड़ेंगे 2027 का चुनाव’, मायावती का ऐलान
लखनऊ में महारैली में बसपा प्रमुख मायावती ने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि सपा की ना नीयत साफ है, ना नीति. उनका रवैया हमेशा दोहरा रहा है. रैली के दौरान मायावती ने सीएम योगी की पार्कों और स्थलों के रखरखाव के लिए तारीफ की है.

बसपा सुप्रीमो मायावती उत्तर प्रदेश में खोई अपनी सियासी जमीन को वापस पाने के लिए कोशिशों में लगी हुई हैं. उन्होंने काफी लंबे अर्से बाद कोई रैली की है. मायावती ने लखनऊ में अपनी रैली के दौरान समाजवादी पार्टी पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का पीडीए का नारा खोखला है. इस दौरान उन्होंने 2027 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान भी किया.
मायावती ने अपनी रैली में कहा कि अखिलेश यादव जब सत्ता में होते हैं तो उन्हें ना कांशीराम याद आते हैं ना ही पीडीए. जब वे सत्ता से बाहर होते हैं तो उन्हें सब याद आने लगता है. अगर उनके मन में कांशीराम के लिए इतना ही सम्मान था तो सरकार में आते ही कांशीराम के नाम पर बने कासगंज जिले का नाम क्यों बदल दिया था. सपा का रवैया हमेशा से दोहरा रहा है. उनकी ना नीयत साफ है, ना नीति.
कांग्रेस पर भी साधा निशाना
मायावती ने समाजवादी पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले संविधान को हाथ रखकर नाटकबाजी करते हैं. उन्होंने दलितों का कभी सम्मान नहीं किया. बसपा को हमेशा पीछे धकेलने की कोशिश की है. मायावती ने मंच से कांग्रेस से सवाल करते हुए पूछा कि कांग्रेस ने बाबा साहब को भारत रत्न क्यों नहीं दिया. दलितों के लिए कांग्रेस का नया -नया प्यार सिर्फ दिखावा है.
मायावती ने की सीएम योगी की तारीफ
मायावती ने अपनी रैली के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार समाजवादी पार्टी की तरह नहीं है. मैंने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि लखनऊ के पार्कों और स्मारकों से मिलने वाले टिकट का पैसा इन स्थलों के अच्छे से देखभाल में लगाया जाए. उन्होंने मेरी बात मानी और इसके मरम्मत का पूरा खर्च भी उठाया. इसके लिए हम राज्य सरकार के आभारी हैं.
समर्थकों को जताया आभार
मायावती ने मंच से कार्यकर्ताओं और समर्थकों का भी आभार जताया. उन्होंने कहा जनता ने इस बार बहुत ही शानदार समर्थन दिखाया है. इस बार रैली में मौजूद जनसमूह ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पार्टी लोगों के इस समर्थन को किसी भी कीमत पर बेकार नहीं जाने देगी.