
DESH KI BAAT: ट्रंप को पता चल गया आटा-दाल का भाव
संयुक्त राष्ट्र अमेरिका द्वारा भारत पर 50 फीसदी का टैरिफ लगाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव देखने को मिला था. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक पोस्ट ने राजनीति में चर्चा फिर तेज कर दी है. भारत पर टैरिफ थोपने वाले ट्रंप को अब पछतावा हो रहा है क्योंकिट्रंप ने कहा कि हमें लगता है कि हमने भारत को खो दिया. डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है. क्या ट्रंप को टैरिफ वाली गलती का अहसास हुआ है, या फिर वो दवाब बनाने के लिए कोई नई चाल चल रहे हैं?