
‘गुंडा’ वाले बयान पर फंस गए OP राजभर, ABVP ने भेजा लीगल नोटिस
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. ABVP के गोंडा जिले के कार्यकर्ता आदर्श तिवारी ने मंत्री राजभर को उनके कथित अपमानजनक बयान के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजा है. नोटिस में राजभर से पांच दिनों के भीतर सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की गई है. अन्यथा मानहानि का मुकदमा दायर करने की चेतावनी दी गई है.