
मायावती Vs अखिलेश, कांशीराम पर ‘क्लेश’!
PDA के फॉर्मुले पर अपनी बिसात बिछा रही सपा कांशीराम के जरिए भी दलित वोटों को साधने की जुगत में हैं, कांग्रेस की नजर भी बीते कुछ वक्त इसी वोटबैंक पर है, इसी खतरे के मद्देनजर मायावती ने अपना संदेश दे दिया. लेकिन कांशीराम की पुण्यतिथि से पहले इस खींचतान पर सवाल ये है कि, कांशीराम पर संग्राम के सियासी मायने क्या?