आजम खान को झूठे केस में फंसाया, हमारी जड़ें मजबूत; मुलाकात के बाद क्या बोले अखिलेश?

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की सपा के दिग्गज नेता रहे आजम खान से मुलाकात हुई. इस मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से भी बात की. उन्होंने कहा कि आजम खान को जानबूझकर झूठे मुकदमों में उलझाया गया है, लेकिन हमारी जड़े बहुत मजबूत हैं.

आजम खान से मिले अखिलेश यादव

दो साल बाद रामपुर पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की सपा के दिग्गज नेता रहे आजम खान से मुलाकात हुई. इस मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से भी बात की. उन्होंने कहा कि आजम खान को जानबूझकर झूठे मुकदमों में उलझाया गया है, लेकिन हमारी जड़े बहुत मजबूत हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह इस समय आजम खान का हालचाल जानने के लिए आए हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान के परिवार को जान बूझकर परेशान किया जा रहा है. उनके उपर झूठे मुकदमे लादे गए. आजम खान से मुलाकात पर अखिलेश यादव ने कहा कि वह जेल में इनसे मिलने नहीं जा पाए थे, इसलिए घर पर आ गए. इस मौके पर अखिलेश यादव ने ऐलान किया कि 2027 में उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनने वाली है. जनता ने बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का फैसला कर लिया है.

आजम पार्टी के दख्त, हम मिलते रहेंगे

आजम से मिलने के बाद बाहर आए अखिलेश यादव ने आजम खान को पार्टी का दरख्त बताया. कहा कि आजम खान उनसे अलग नहीं हैं. हम आगे भी मिलते ही रहेंगे. इस मौके पर रामपुर सांसद नदवी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि अभी हम अकेले आए हैं. इसी जवाब को आगे बढ़ते हुए आजम खान ने कहा कि मेरा बेटा भी नहीं आया है. इस जवाब पर पत्रकारों ने कारण पूछने की कोशिश की तो अखिलेश यादव ने कहा कि यह आप क्यों तय करते हैं.

23 महीने सीतापुर जेल में रहे आजम खान

अपने ऊपर लगे सौ से अधिक मुकदमों की वजह से सपा के दिग्गज नेता आजम खान 23 महीने सीतापुर जेल में रहकर घर लौटे हैं. उसके बाद से ही आजम खान रोज मीडिया से बात करते हुए सपा प्रमुख को लेकर तंज कस रहे थे. हालांकि उनके तंज पर अखिलेश यादव ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. अब अखिलेश यादव खुद आजम खान से मिलने उनके रामपुर स्थित आवास पर पहुंचे हैं.