अयोध्या: राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा, 25 नवंबर को धर्म ध्वजा फहराएंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को अयोध्या के राम मंदिर में 21 फीट ऊंची धर्म ध्वजा फहराने आ रहे हैं. यह मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने का प्रतीक होगा. यह अवसर विवाह पंचमी पर आयोजित पांच दिवसीय वैदिक अनुष्ठान के साथ मनाया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी इस ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनेंगी और रामभक्त कवियों की मूर्तियों का अनावरण करेंगी.

पीएम मोदी आएंगे अयोध्या

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर रामनगरी अयोध्या आ रहे हैं. इस बार वह राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय से कंफर्मेशन के बाद मंदिर ट्रस्ट ने 25 नवंबर की तिथि घोषित कर दी है. मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक राम मंदिर के शिखर पर 21 फीट की धर्म ध्वजा लगेगी. इसी के साथ मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. धर्म ध्वजा फहराने के साथ ही राम जन्मभूमि से प्रधानमंत्री भी यह संदेश देने की कोशिश करेंगे कि करोड़ों-करोड़ों रामभक्तों का सपना अब साकार हो गया है.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच साल पहले पांच अगस्त 2020 को अयोध्या आए थे. उस समय उन्होंने राम मंदिर के लिए भूमि पूजन किया था. फिर वह 22 जनवरी 2024 को आए और अपने हाथों से उन्होंने भव्य मंदिर के गर्भगृह में रामलला की दिव्य प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कराई. अब वह तीसरी बार 25 नवंबर को अयोध्या आ रहे हैं. इस बार बार वह मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराते हुए मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने की घोषणा करेंगे.

विवाह पंचमी पर हो रहा आयोजन

अयोध्या की राम मंदिर में 21 से 25 नवंबर तक पांच दिवसीय वैदिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन भगवान राम के विवाह की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया जा रहा है. इस आयोजन में अयोध्या और काशी के प्रकांड विद्वान शामिल होंगे. इस आयोजन के लिए करीब एक महीने पहले से ही तैयारियां चल रही हैं. इसी क्रम में मंगलवार को राम जन्मभूमि परिसर में एक मॉक ड्रिल भी किया गया. मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के मुताबिक फाइनली ध्वजारोहरण में किसी तरह की चूक नहीं रहनी चाहिए. इसे परखने के लिए मॉक ड्रिल हुआ है.

वित्त मंत्री पहुंचेंगी मंदिर

इस मौके पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राम मंदिर आ रहीं हैं. टीवी9 भारतवर्ष से बात करते हुए नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि दक्षिण भारत के तीन महान राम भक्त कवि हैं, उनकी मूर्ति का वित्त मंत्री अनावरण करेंगी. इसके बाद वह मंदिर में निर्माण कार्य की प्रगति जानेंगी.