सीएम योगी के सामने ही मंत्री-विधायक ने कर दिया गमछा कांड, अब वीडियो हो रहा वायरल

वाराणसी से 19 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मंत्री रवींद्र जयसवाल और विधायक नीलकंठ तिवारी का एक दूसरे को गमछा पहनाने के तरीके की खूब चर्चा हो रही है. दोनों के बीच नाराजगी का अंदेशा जताया जा रहा है.

नीलकंठ तिवारी और रवींद्र जयसवाल के बीच गमछा कांड

सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर थे. इस दौरान वह कई स्वच्छता कर्मियों के सम्मान समारोह में भी उपस्थित हुए. इस समारोह से एक वीडियो खूब चर्चा में है. दरअसल, सीएम योगी के मंच पर मंत्री रविंद्र जायसवाल और विधायक नीलकंठ तिवारी के तनातनी का वीडियो वायरल हो रहा है.

19 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में जब विधायक नीलकंठ तिवारी स्वागत के लिए मंत्री रवींद्र जायसवाल को अंगवस्त्र यानी गमछा पहनाने के लिए आगे बढ़े, तो मंत्री ने खुद ही वह अंगवस्त्र उनके हाथ से लेकर उन्हें ही पहना दिया. इसके बाद नीलकंठ तिवारी ने भी उसी अंदाज में जवाब देते हुए जायसवाल को अंगवस्त्र पहनाया. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि कहीं इन दोनों के बीच नाराजगी तो नहीं है.

विधायक नीलकंठ तिवारी की योगी ने की थी प्रशंसा

बता दें कि इसी स्वच्छता कर्मियों सम्मान समारोह में सीएम योगी ने विधायक नीलकंठ तिवारी की प्रशंसा की थी. सीएम योगी ने विधायक नीलकंठ की पीठ थपथपाते हुए कहा था कि इन्होंने ने स्वच्छता अभियान को लेकर बेहतरीन काम किया है.दरअसल, नीलकंठ तिवारी ने 75 दिनों का स्वच्छता अभियान शुरू किया था. इस दौरान वह एक-एक मोहल्ले में जाकर स्वच्छता के बड़े कार्यक्रम को आगे बढ़ाते रहे.

जागरूक जनप्रतिनिधि समस्या का समाधान निकाल लेता है

सीएम योगी ने ने कहा कि जनता-जनार्दन से अक्सर यह शिकायत सुनने को मिलती है कि चुनाव आ गया तो दिखाई दे रहे हैं. बहुत लोग चुनाव के समय दिखाई देते हैं तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में जनता कहती है-आ गइल लेकिन. वहीं, जहां जनप्रतिनिधि थोड़े भी जागरूक हैं. मौके पर जाकर जनता की सुनवाई करते हैं तो हर समस्या के लिए समाधान मिल जाता है.

लोग जता रहे ये अंदेशा

ऐसे में लोग अंदेशा जता रहे हैं कि कहीं सीएम योगी का विधायक नीलकंठ तिवारी की प्रशंसा करना मंत्री रविंद्र जयसवाल को नागवार नहीं गुजरा, जिसके चलते मंच पर सबके सामने इस तरह की तनातनी देखने को मिली. फिलहाल, सोशल मीडिया पर मंत्री और विधायक की तनातनी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.