आजमगढ़ के पंकज ने की थी ताजमहल के गेट पर फायरिंग, कैसे रची साजिश? परिजन बोले- उसका दिमाग…
आगरा में ताजमहल के पश्चिमी गेट पर फायरिंग करने वाले पंकज सिंह को पुलिस ने लखनऊ से अरेस्ट कर लिया है. पंकज आजमगढ़ का रहने वाला है और वह वृंदावन से टैक्सी लेकर आगरा पहुंचा था और वारदात के बाद लखनऊ के रास्ते भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. उधर, पंकज के परिजनों ने उसे मानसिक रूप से बीमार बताया है.
आगरा में ताजमहल के पश्चिमी गेट पर हुई फायरिंग का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. यह फायरिंग आजमगढ़ में रहने वाले युवक पंकज सिंह ने की थी. आरोपी पंकज सिंह वृंदावन से टैक्सी लेकर आगरा पहुंचा था और वारदात के बाद उसने टैक्सी बदल ली. इसके बाद वह दूसरी टैक्सी से लखनऊ की ओर भागने लगा. हालांकि घटना के बाद ही हरकत में आई आगरा पुलिस ने उसे आगरा-लखनऊ हाइवे पर ट्रैस कर लिया. इसके बाद कन्नौज, उन्नाव और लखनऊ पुलिस की मदद से उसकी राजधानी के मानकपुर थाना क्षेत्र में घेर लिया गया.
आगरा पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर वापस लौटी है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इस संबंध में उसके परिजनों को भी सूचित किया गया है. हालांकि परिजनों ने उसे मानसिक तौर पर विक्षिप्त बताया है. परिजनों ने आगरा पुलिस की पूछताछ में बताया कि पंकज करीब 20 साल से बीमार है और उसका इलाज लखनऊ के नूर मंजिल साइकेट्रिक सेंटर में चल रहा है. परिजनों ने इस संबंध में आगरा पुलिस को उसके इलाज का ब्यौरा भी दिया है. अब पुलिस दुविधा में है कि आरोपी जब मानसिक विक्षिप्त है तो इतनी बड़ी साजिश कैसे रच दिया.
वृंदावन से बुक किया था टैक्सी
पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले वृंदावन आया था और बांके बिहारी के दर्शन के बाद आगरा के लिए टैक्सी बुक की थी. टैक्सी में सवार पंकज पश्चिमी गेट से ताजमहल में घुसने लगा तो सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक दिया. ऐसे में वह करीब 500 मीटर वापस लौटा और बैरिकेटिंग के पास फायरिंग कर दी. इसके बाद वह टैक्सी में सवार होकर फरार हो गया. इधर घटना के बाद हरकत में आई आगरा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टैक्सी चालक की पहचान की और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी पंकज सिंह एत्माद्दौला क्षेत्र में ही गाड़ी से उतर गया था.
लखनऊ में हुई गिरफ्तारी
इसके बाद आगरा पुलिस ने एत्माद्दौला का सीसीटीवी फुटेज देखा. इसमें पता चला कि आरोपी ने दूसरी कैब बुक की और लखनऊ की ओर निकला है. इसके बाद पुलिस ने उसे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रैस किया. चूंकि उस समय तक वह कन्नौज की सीमा में आ चुका था, इसलिए पुलिस ने कन्नौज पुलिस को सूचित किया. इतने में वह उन्नाव पार करते हुए लखनऊ की सीमा में घुस गया. इसके बाद आगरा पुलिस ने तीनों जिलों की पुलिस की मदद ली और आखिरकार लखनऊ के मानकपुर में आरोपी को धर दबोचा गया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके मेडिकल बैकग्राउंड की भी जांच कराई जा रही है.