अखिलेश यादव का फेसबुक पेज सस्पेंड, 80 लाख थे फॉलोअर्स; सपा ने मांगा जवाब
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का आधिकारिक फेसबुक पेज सस्पेंड कर दिया गया है. उनके फेसबुक पेज 80 लाख से अधिक लोग जुड़े थे. अब ये तकनीकी खामी है या कुछ और, इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. वहीं, सपा ने इसे लोकतंत्र की आवाज़ दबाने का कुत्सित प्रयास बताया है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का फेसबुक पेज शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया गया है. फेसबुक पेज पर उनके 80 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे. इसको लेकर सपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त विरोध है. पार्टी ने बिना किसी चेतावनी ऐसा करने पर सवाल किया है. साथ ही फेसबुक पर अपनी हदें पार करने का आरोप लगाया है.
समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए फेसबुक पर अहंकार दिखाने का आरोप लगाया है. साथ ही अकाउंट क्यों BLOCK किया गया? इसपर facebook से सवाल किया. क्या आम जनता के लिए आवाज़ उठानेवालों के एकांउट को बंद करना, मानवाधिकार का विषय नहीं हैं?
‘फेसबुक ने अपनी हदें पार करने की हिम्मत की’
समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने यह भी सवाल किया कि क्या इसके पीछे कोई राजनीतिक कारण है? facebook को जवाब देना चाहिए कि ऐसा उन्होंने किस आधार पर किया है. वहीं, पार्टी के पूर्व विधायक पवन पांडे ने सभी समाजवादियों से इसके खिलाफ खड़े होने का आह्वान किया है.

उन्होंने कहा, ‘फेसबुक ने आज अपनी सभी हदें पार करने की हिम्मत की है. बिना किसी चेतावनी या नोटिस के अखिलेश यादव के ऑफिसियल पेज को निलंबित कर दिया है. ये कोई साधारण खाता नहीं है. फेसबुक ने भारतीय लोकतंत्र और करोड़ों लोगों की आवाज अखिलेश यादव जी की आवाज़ को दबाने का कुत्सित प्रयास किया है.’
‘ऐसा अहंकार बर्दास्त नहीं किया जाएगा’
पवन पांडे ने कहा कि फेसबुक को अपनी सीमाओं को याद रखना चाहिए. वह लोकतंत्र को चुप नहीं करा सकता. साथ ही उन्होंने कहा, ‘समाजवादियों फेसबुक को होश में लाने का समय आ गया है. ऐसा अहंकार बर्दास्त नहीं किया जाएगा.’ सपा नेता ने फेसबुक पर पक्षपात करने का भी आरोप लगाया है.