बाहुबली धनंजय सिंह को बड़ी राहत, बेलाव दोहरे हत्याकांड मामले में कोर्ट ने किया बरी
पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनंजय सिंह को जौनपुर कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. उन्हें बेलाव हत्याकांड से जुड़े गैंगस्टर एक्ट के मामले में बरी कर दिया गया है. साक्ष्य और गवाहों के अभाव में कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है. इस फैसले से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है, जबकि धनंजय सिंह ने इसे सत्य की जीत बताया है.

बाहुबली नेता धनंजय सिंह को शुक्रवार को बेलाव दोहरा हत्याकांड से जुड़े गैंगस्टर एक्ट के मामले में भी बरी कर दिया गया. इस दोहरे हत्याकांड केस में धनंजय सिंह समेत चारों आरोपियों को कोर्ट ने 3 जुलाई 2025 को बरी किया था. वहीं, अब गैंगस्टर एक्ट से भी उन्हें छुटकारा मिल गया है. कोर्ट के फैसले से धनंजय सिंह के समर्थकों में खुशी का माहौल है.
जौनपुर की MP/MLA कोर्ट ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह के पक्ष में यह फैसला दिय़ा है. जज मो. शारिक सिद्दीकी ने साक्ष्य और गवाहों के अभाव में धनंजय सिंह समेत 4 लोगों को बरी किया है. कोर्ट के फैसले पर बाहुबली नेता धनंजय सिंह ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था. यह सत्य की जीत है.
ठेकेदारी के विवाद में हुई थी दो लोगों की हत्या
दरअसल, 1 अप्रैल 2010 को केराकत कोतवाली क्षेत्र के बेलाव घाट पर ठेकेदारी के विवाद को लेकर संजय निषाद और नंदलाल निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया था. हत्या का आरोप तत्कालीन बीएसपी सांसद धनंजय सिंह के करीबी सुनीत सिंह और पुनीत सिंह पर लगा था.
पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया था. लेकिन परिजनों की मांग पर इस केस की सीबीसीआईडी (CBCID) जांच हुई थी. CBCID जांच में तत्कालीन बीएसपी सांसद धनंजय सिंह उनके करीबी आशुतोष सिंह, पुनीत सिंह और सुनीत सिंह को आरोपी बनाकर चार्जशीट दाखिल की थी. बाद में गैंगस्टर एक्ट भी चलाया गया था.
अब गैंगस्टर केस में बरी हुए बाहुबली धनंजय सिंह
इस केस में वादी, मृतक के पिता, भाई और पत्नी समेत 28 गवाह कोर्ट के पेश हुए थे. लेकिन अधिकांश गवाह मुकर गए थे. कोर्ट ने साक्ष्यों और गवाहों के आभाव में 3 जुलाई 2025 को पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत चारों आरोपियों को इस दोहरे हत्याकांड निर्दोष बरी कर दिया था, लेकिन गैंगस्टर एक्ट नहीं हटा था.
वहीं, जौनपुर कोर्ट ने दोहरे हत्याकांड से जुड़े गैंगस्टर केस में भी पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत चारों आरोपियों को बाइज्जत बरी कर दिया है. धनंजय सिंह के समर्थकों में खुशी का माहौल है. धनंजय सिंह ने इसे सत्य की जीत बताते हुए कोर्ट के फैसले का सम्मान किया. साथ ही इस मामले को पूरी तरह से पॉलिटिकल मोटिवेटेड करारा दिया.