यूपी में 4 IPS अफसरों का तबादला, विक्रांत वीर को DCP सेंट्रल लखनऊ की कमान
उत्तर प्रदेश में चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. विक्रांत वीर को डीसीपी सेंट्रल लखनऊ बनाया गया है, जबकि आशीष श्रीवास्तव को इस पद से हटा दिया गया है. वहीं, आईपीएस अनिरुद्ध कुमार सिंह को सीआईडी से हटाकर 28वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक नियुक्त किया गया है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. यह तबादले प्रशासनिक फेरबदल का हिस्सा हैं. इसमें केवल लखनऊ जोन के आईपीएस अफसरों का टांसफर हुआ है. जारी सूची के मुताबिक, आशीष श्रीवास्तव को डीसीपी सेंट्रल लखनऊ के पद से हटा दिया गया है.
आईपीएस-आरआर 2014 के बैंच के विक्रांत वीर को सेंट्रल लखनऊ का नया पुलिस उपायुक्त (DCP) नियुक्त किया गया है. वह पुलिस अधीक्षक, सम्बद्ध, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे. वहीं, आशीष श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक, सुरक्षा मुख्यालय, लखनऊ भेजा गया है.
IPS अनिरुद्ध कुमार सिंह सेनानायक नियुक्त
वहीं, आईपीएस अनिल कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक के पद पर सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ में तैनाती हुई है. अनिल कुमार सिंह, साल 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वह मौजूदा समय में इटावा में 28वीं वाहिनी पीएसी के पद पर कार्यरत थे.
वहीं, चर्चित आईपीएस अनिरुद्ध कुमार सिंह को 28वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक नियुक्त किया गया है. अभी तक 2018 बैच के आईपीएस अनिरुद्ध कुमार की तैनाती सीआईडी में थी. अनिरुद्ध कुमार सिंह का नाम तब चर्चा में आया था, जब वह एक व्यापारी से 20 लाख रुपए की रिश्वत मांगते नजर आए थे.
क्या था IPS अनिरुद्ध सिंह का मामला?
अनिरुद्ध सिंह वाराणसी के एक स्कूल कर्मचारी पर छात्रा से रेप के आरोप की जांच कर रहे थे. इस मामले में, उन्होंने स्कूल निदेशक से रिश्वत की मांग की थी. निदेशक ने वीडियो रिकॉर्ड करके उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इस मामले में जांच भी बैठी थी.
ये भी पढ़ें- बाहुबली धनंजय सिंह को बड़ी राहत, बेलाव दोहरे हत्याकांड मामले में कोर्ट ने किया बरी
ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह की पुण्यतिथि पर बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में हंगामा, ABVP-सपा छात्र आपस में भिड़े
–