कहार, लोधी, नाई, कुम्हार, लोहार, तमोली, पासी… राम मंदिर के ध्वजारोहण में किसको-किसको न्योता?

राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम में सामाजिक रूप से पिछड़े और वंचित समुदायों के लोगों को विशेष तौर पर न्योता दिया गया है.इनमें कहार, बारी, बक्सोर, नाई, कुम्हार, गड़ेरिया, लोधी, यादव, माली, धोबी, लोहार, तमोली, पासी, वाल्मीकि, रविदास, बहेलिया, कसौधन, नट, कुर्मी, सिख समुदाय के लोगों को विशेष तौर पर शामिल होने के लिए बुलाया गया है.

राम मंदिर के धर्म ध्वजारोहण इन समुदाय के लोगों को खास इनविटेशन

25 नवंबर को राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराया जाना है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचकर सबसे पहले राम मंदिर में ध्वजारोहण अनुष्ठान में शामिल होंगे. फिर निर्धारित मुहूर्त 11.58 बजे से लेकर दोपहर 12.30 के बीच राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराएंगे. इसके बाद वह मंदिर परिसर में मौजूद 7000 से अधिक मेहमानों को संबोधित भी करेंगे.

राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर मेहमानों का पहुंचना भी शुरू हो गया है. कार्यक्रम के लिए आमंत्रित लोगों में सामाजिक रूप से पिछड़े और वंचित समुदायों के लोगों को विशेष तौर पर न्योता दिया गया है. इनमें कहार, बारी, बक्सोर, नाई, कुम्हार, गड़ेरिया, लोधी, यादव, माली, धोबी, लोहार, तमोली, पासी, वाल्मीकि, रविदास, बहेलिया, कसौधन, नट, कुर्मी, सिख समुदाय के लोगों को विशेष तौर पर बुलाया गया है.

विवाह पंचमी पर पीएम मोदी का रहेगा उपवास

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विवाह पंचमी के अवसर पर उपवास रखेंगे. बता दें कि प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी ने उपवास रखा था. ध्वजारोहण कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो होगा. इस रोड शो में स्वयं सहायता समूह की 5 हजार महिलाएं उनका स्वागत करेंगी. अयोध्या के साकेत महाविद्यालय हेलीपैड से राम मंदिर तक करीब एक किलोमीटर लंबे रामपथ पर उनका रोड शो निकलेगा.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत करेंगे तैयारियों की समीक्षा

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज यानी 24 नवंबर को ध्वजारोहण कार्यक्रम के पहले की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. इसके लिए रामजन्मभूमि परिसर सभागार में कार्यक्रम की तैयारियों से जुड़े महत्वपूर्ण लोगों की की बैठक बुलाई गई है. मोहन भागवत की साधु-संतों और समाज के अन्य महत्वपूर्ण लोगों सके साथ भी बैठक होनी है. इसके अलावा वह संघ के पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे. वह गुरुद्वारा ब्रह्मकुंड में आयोजित गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान मोहन भागवत गुरुद्वारे में उपस्थित लोगों को संबोधित भी कर सकते हैं.

अयोध्या से ही बुलाए गए हैं 3000 लोग

इस कार्यक्रम में 3000 लोग अयोध्या जनपद से ही बुलाए गए हैं. इसमें जिले के कवि, शायर, समाज सेवक समाज और अपने-अपने समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों को आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा अयोध्या के गांवों को प्रधानों को भी इस कार्यक्रम में न्योता दिया गया है. वहीं, साधु संत जो नदी के किनारे जंगलों में आराधना तपस्या करते हैं, उन्हें भी चिन्हित किया गया है और उन्हें आमंत्रित किया गया है.

(अयोध्या से आमोद राय की रिपोर्ट)