तमंचा पकड़ने पहुंचे थे दारोगा जी, आरोपी से बोले- वीडियो बनेगा, तुम माफी मांगना… अब एसपी ने लिया ये एक्शन
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में खुर्जा पुलिस का एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने एक व्यक्ति की जेब में तमंचा और कारतूस डालकर झूठा केस बनाया. पति-पत्नी विवाद के मामले में पुलिस ने आरोपी से जबरन बयान दिलवाए. सोशल मीडिया पर वीडियो फैलने के बाद, दोषी दरोगा को निलंबित कर दिया गया है. ये घटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती है.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो खुर्जा पुलिस का बताया जा रहा है. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने एक व्यक्ति की जेब में तमंचा और कारतूस डाल दिए. मामला पति-पत्नी के विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार ये वीडियो खुर्जा नगर क्षेत्र के नवदुर्गा मंदिर इलाके का है. घटना 3 नवंबर की है, जब पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. पत्नी का कहना था कि उसका पति आए दिन उसे तमंचा दिखाकर धमकाता था और शराब के नशे में मारपीट भी करता था.
इन हरकतों से परेशान पत्नी ने आखिरकार पुलिस को शिकायत दी. उसने डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया.
जेब में रखे गए तमंचा-कारतूस
अब वायरल वीडियो में आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों ने महिला के पति की जेब में ही तमंचा और कारतूस रखे. कथित तौर पर वीडियो में एक पुलिसकर्मी कहता हुआ सुना गया कि वो पहले नाम पूछेंगे. इसके बाद पुलिस ने महिला से तेज आवाज में उसका नाम बताने को कहा. फिर महिला को ये कहने के लिए कहा गया कि उसका पति तमंचा लेकर घूम रहा था, और ये भी समझाया गया कि इसके अलावा वो कुछ और न कहे.
पुलिस ने समझाया पूरा सीन
इसके बाद दरोगा ने आरोपी पति को भी वीडियो के लिए कुछ बातें समझाईं. उसे “साहब गलती हो गई, माफ कर दो, अब नहीं करूंगा” कहने के लिए कहा गया. इसके बाद दरोगा ने तलाशी लेने की बात कही और बताया कि तलाशी के दौरान उसकी जेब से तमंचा और कारतूस निकलेगा, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया जाएगा.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
ये पूरा वाकया मौके पर मौजूद एक अन्य पुलिसकर्मी ने ही रिकॉर्ड किया था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है.
