वो चीखती रही, प्यार की दुहाई भी दी; लेकिन परिवार वाले बरसाते रहे लात घूंसे… नहीं देखी होगी प्यार की ऐसी क्रूर सजा
मुरादाबाद में एक नाबालिग लड़की को प्यार करने की खौफनाक सजा मिली. परिवार वालों ने उसे सरेराह लात-घूंसे मारे, बाल पकड़कर घसीटा. लड़की चीखती रही लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा. घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और लड़की को नारी निकेतन भेजा है.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक नाबालिग लड़की को एक युवक से प्यार करना भारी पड़ गया. उसके घर वालों ने बाल पकड़कर उसे गलियों में घसीटा, लात घूंसे बरसाए और बार बार जमीन पर पटका. इस दौरान लड़की बार बार चीखती चिल्लाती रही, अपने प्यार की दुहाई देती रही. बावजूद इसके ना तो उसके बाप का दिल पसीजा और ना ही भाई का. यहां तक कि गली में जमा भीड़ भी तमाशायी बनी रही. इसी भीड़ में से किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
मामला मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में सिहोरा गांव का है. यहां रहने वाले एक युवक का एक नाबालिग लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की के घर वाले इस प्यार में अड़ंगा लगा रहे थे, लड़की का घर से निकलना मुश्किल कर दिया था. ऐसे में लड़की अपना घर छोड़कर प्रेमी के घर आ गई थी. जानकारी होने पर उसके पीछे-पीछे उसके परिवार वाले भी आ गए. इसके बाद लड़की के पिता और भाई ने उसे बाल पकड़ कर घसीटते हुए गली में लाकर पटक दिया. खूब लात घूंसे मारे. उसके कपड़े तक फाड़ दिए.
गुहार ही करती रह गई लड़की
वायरल वीडियो में लड़की अपने पिता और भाई से गुहार कर रही है. रोती-गिड़गिड़ाती वह रहम की भीख मांग रही है. कह रही है कि मुझे मत मारो, मैं उससे प्यार करती हूं, मैं उसे नहीं छोड़ूंगी. बावजूद इसके किसी ने उसकी एक ना सुनी. सभी उसे लात जूते मारते रहे. यहां तक कि चीख पुकार सुनकर जमा हुई भीड़ भी बीच बचाव करने के बजाय तमाशबीन बनी रही. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि उसके चेहरे पर मिट्टी लगी है, आंखों में खौफ है और जुबान पर बस एक ही बात है कि “मैं उससे प्यार करती हूं, चाहे जो हो जाए, मैं उसे नहीं छोड़ूंगी.”
हरकत में आई पुलिस
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने लड़की की पहचान की है. इसके बाद लड़की को परिजनों के चंगुल से मुक्त कराने के बाद बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया, जहां से उसे नारी निकेतन भेज दिया गया है. वहीं इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस सीडब्ल्यूसी के निर्देशों का इंतजार कर रही है. इधर, सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो देखकर हर कोई हैरान है. लोग कह रहे हैं कि पहली बार इंसानियत को इतना नीचे गिरते देखा है.
पुलिस ने बताया पूरा मामला
मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह के मुताबिक सिहोरा गांव में रहने वाले इस युवक को छह महीने पहले इस लड़की के अपहरण के आरोप में अरेस्ट किया गया था. अब वह जमानत पर छूटकर बाहर आया है. ऐसे में उससे मिलने के लिए लड़की एक बार फिर घर से भागकर उसके पास आ गई थी. जबकि परिवार वाले इसका विरोध कर रहे थे. इसी क्रम में यह मारपीट की घटना हुई है. उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.