बदल गई अयोध्या के इस चौराहे की पहचान, भगवान राम के मित्र पर रखा गया नाम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के टेढ़ी बाजार चौराहे का नाम बदल दिया है. अब यह चौराहा रामायण कालीन पात्र के नाम से जाना जाएगा. अपने पुराने स्वरूप से निकल कर यह स्थान अब भगवान राम के मित्र से अपनी पहचान बनाएगा. इसके साथ ही चौराहे पर उनकी प्रतिमा भी स्थापित की गई है.

अयोध्या में एक और चौक चौराहे का नाम परिवर्तित कर दिया गया है. यह नाम रामायण कालीन पात्र के नाम पर रखा गया है. इसे अब टेढ़ी बाजार चौराहे के नाम से जाना जाता था. इसे अब भगवान राम के प्रिय मित्र के नाम से जाना जाएगा. यह चौराहा राम जन्मभूमि के प्रवेश मार्ग पर स्थित है. बकायदा नामकरण का बोर्ड भी लग चुका है.
अयोध्या के टेढ़ी बाजार चौराहे का नामकरण ‘निषाद राज’ के नाम पर रखा गया है. निषाद राज को भगवान राम ने अपना मित्र बताया था. बनवास काल के दौरान भगवान राम को निषाद राज ने ही सरयू नदी पार करने में मदद की थी. इस चौराहे पर निषाद राज की प्रतिमा को भी स्थापित किया गया है, जिसका अनावरण 8 अक्टूबर को होने वाला है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी अनावरण
अयोध्या में इस चौराहे पर निषाद राज की प्रतिमा के अनावरण की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. अयोध्या के सभी उच्च अधिकारियों ने सोमवार को इन सभी स्थलों का निरीक्षण किया है. साथ ही यहां की तैयारी का जायजा लिया है. 8 अक्टूबर को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रतिमा का अनावरण करेंगी.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार (8 अक्तूबर) को अयोध्या पहुंचेंगी. इस दौरान वह बृहस्पति कुंड का भी अनावरण करेंगी. साथ ही सीएफसी केंद्र में अयोध्या के साधु संतों से भेंट करने का कार्यक्रम है, जिसको लेकर अयोध्या जिला प्रशासन तैयारी में लगा हुआ है. तैयारियां पूरी हो चुकी है, चौराहे पर नए नाम के साथ बोर्ड भी लग चुका है.
अयोध्या के संत समाज में खासा उत्साह
इस निर्देश के बाद टेढ़ी बाजार चौराहे को निषाद राज चौराहा बनाया गया. इससे पहले बगल के उद्या चौराहा का भी नाम बदला गया था, जिसे अब लता मंगेशकर चौराहे के नाम से जाना जाता है. वहीं, अब टेढ़ी बाजार चौराहे को भगवान राम के मित्र निषाद राज पर कर दिया गया है, इसको लेकर अयोध्या के संत समाज में खासा उत्साह है.