एलडीए की नई आवासीय योजनाओं की धूम, 3 दिन में बिकी 2346 बुकलेट
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की नई आवासीय योजनाओं को लेकर जबरदस्त उत्साह है. चार अक्टूबर को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुलने के बाद, अब तक 2346 बुकलेट बिक चुकी हैं. महज तीन दिनों में भी 117 लोगों ने रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कराकर सफलतापूर्वक पंजीकरण भी करा लिया है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की अटल नगर व सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इनकी लांचिंग के महज तीन दिन के अंदर 2346 बुकलेट बिकी हैं जबकि 117 लोगों ने रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कराकर सफलतापूर्वक पंजीकरण भी करा लिया है. दोनों योजनाओं का ऑनलाइन पंजीकरण 04 अक्टूबर से खोला गया है, जोकि 03 नवम्बर, 2025 तक चलेगा.
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि हजरतगंज के डालीबाग में माफिया मुख्तार अंसारी के अवैध कब्जे से खाली कराई गई था. इसके लगभग 2,314 वर्गमीटर भूमि पर एलडीए ने सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना लांच की है. यहां ग्राउंड प्लस थ्री स्ट्रक्चर के 03 ब्लॉक में 36.65 वर्गमीटर क्षेत्रफल के कुल 72 फ्लैट बनाये गये हैं.
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि हजरतगंज के डालीबाग में माफिया मुख्तार अंसारी के अवैध कब्जे से खाली कराई गई था. इसके लगभग 2,314 वर्गमीटर भूमि पर एलडीए ने सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना लांच की है. यहां ग्राउंड प्लस थ्री स्ट्रक्चर के 03 ब्लॉक में 36.65 वर्गमीटर क्षेत्रफल के कुल 72 फ्लैट बनाए गए हैं.
सरदार पटेल योजना में 58 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
प्रथमेश कुमार ने बताया कि सरदार पटेल आवासीय योजना में EWS श्रेणी के भवनों की कीमत 10.70 लाख रूपये निर्धारित की गई है. योजना की लोकेशन काफी प्राइम है और लोग इसमें काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. 03 दिन में 5616 लोगों ने इसके लिए एलडीए की वेबसाइट पर लॉग-इन किया है. इनमें से 1703 लोगों ने बुकलेट खरीदी है, जबकि 58 लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.
अटल नगर योजना में कुल 2,496 फ्लैट्स लांच
इसी तरह देवपुर पारा में स्थित अटल नगर आवासीय योजना में 12 से लेकर 19 मंजिल के 15 टावरों में कुल 2,496 फ्लैट्स लांच किये गये हैं. इसमें से 1,832 भवन 01 बीएचके और 664 भवन 02 बीएचके के हैं. ये भवन 30 वर्गमीटर से लेकर 54.95 वर्गमीटर क्षेत्रफल के होंगे, जिनकी कीमत 9.82 लाख रूपये से शुरू होगी.
महज तीन दिन में 643 लोगों ने बुकलेट खरीदी
एलडीए ने इस अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम में लिफ्ट का भी प्रावधान किया है. इसके अतिरिक्त योजना में स्वच्छ जल एवं विद्युत आपूर्ति, पावर बैकअप, सुरक्षा व्यवस्था, ग्रीन एवं किड्स प्ले एरिया व पार्किंग आदि की पर्याप्त सुविधा दी जाएगी. 3 दिन में 643 लोगों ने बुकलेट खरीदी, जबकि 59 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.