अफवाहबाजों पर सख्ती, बाजारों में फूट पेट्रोलिंग के निर्देश… वाराणसी दौरे पर CM योगी, कानून व्यवस्था का लिया जायजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की गहन समीक्षा की. उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई, त्वरित जनसुनवाई और पर्व-त्योहारों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. सीएम ने सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटाने को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस सभागार में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों के प्रगति सहित कानून व्यवस्था की गहन समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर लगातार नजर रखी जाए और अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी घटना और शिकायत पर प्रशासन, पुलिस या संबंधित विभाग का क्विक रिस्पॉन्स होना चाहिए. उन्होंने पब्लिक से लगातार संवाद कायम रखने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि पर्व-त्योहार में विशेष सतर्कता बरती जाए. पुलिस बल हर जगह मौजूद रहे. बाजार में ट्रैफिक, सिविल पुलिस के साथ होमगार्ड्स की ड्यूटी और फूट पेट्रोलिंग कराई जाए.
‘कोई गरीबों की जमीन नहीं कब्जाने पाए’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्व वादों पर लगातार ध्यान देते हुए सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिए. साथ ही कोई गरीबों की जमीन नहीं कब्जाने पाए इसको भी सुनिश्चित करने को कहा है. ग्राम पंचायत सचिवालय में सभी आवश्यक कार्यों के निष्पादन समेत निवास, आय, जाति प्रमाण-पत्र वहीं से जारी करने को निर्देशित किया.
नगर निगम के जोनल कार्यालयों में भी सभी सुविधाएं उपलब्ध हों, अनावश्यक लोगों को नहीं दौड़ाया जाए. आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण एवं इसका रैंडम चेकिंग की कार्रवाई सुनिश्चित करने और मौके पर जाने व फीडबैक भी लेने का निर्देश दिया. सीएम ने कहा कि कोई भी शिकायत डिफॉल्टर न हो.
दालमंडी चौड़ीकरण में तेजी लाने के निर्देश
इस दौरान सीएम ने दालमंडी चौड़ीकरण पर विशेष दिया जोर दिया. साथ ही मुख्यमंत्री ने गंगा महोत्सव एवं देव दीपावली को बेहतर तरीके से किए जाने हेतु ठोस तैयारी सुनिश्चित करने को कहा है. फ्रेट विलेज परियोजना में आ रही बाधा को तत्काल निस्तारण कराकर परियोजना में तेजी लाए जाने का भी निर्देश दिया.
पीएम सूर्य घर योजना की प्रगति बेहतर सुनिश्चित किए जाने के साथ ही अधिक से अधिक सोलर पैनल इंस्टॉल कराए जाने पर जोर दिया. उन्होंने वरुणा एवं अस्सी नदी के समुचित साफ सफाई के साथ ही इनके पुनरोद्धार के कार्य पर बात की. साथ ही दालमंडी सड़क निर्माण कार्य को मिशन मोड में कराए जाने का निर्देश दिया.
पांडेयपुर मेडिकल कॉलेज के काम में तेजी
बैठक में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जनपद में निर्माणाधीन परियोजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वर्तमान में कुल 128 प्रोजेक्ट्स लगभग 18000 करोड़ के चल रहे हैं, जिसमें निर्माणाधीन रिंग रोड फेज दो के कार्यों को जून 2026 तक पूरा करा लिया जायेगा. सीएम ने पांडेयपुर मेडिकल कॉलेज के काम में तेजी लाने की बात की.
पंडित छन्नूलाल मिश्र के निधन पर दी श्रद्धांजलि
सीएम योगी इससे पर हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित छन्नूलाल मिश्र के आवास पर जाकर परिजनों से मुलाकात की. साथ ही उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संवेदना व्यक्त की. छन्नूलाल मिश्र का विगत दिनों 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. उन्हें साल 2020 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया था.