आजम खान के बेटे अब्दुला की गिरफ्तारी तय! मुरादाबाद में एमपी एमएलए कोर्ट ने जारी किया NBW; जानें क्या है मामला

मुरादाबाद की अदालत ने समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के बेटे के अब्दुल्ला आजम के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है. यह वारंट 2008 के एक सड़क जाम मामले में जारी हुआ है, जिसमें सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है. आजम खान पहले ही कई मामलों में दोषी पाए जा चुके हैं और जेल की सजा काट रहे हैं. यह नया वारंट उनकी और उनके परिवार की कानूनी परेशानियों को और बढ़ा सकता है.

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और परिवार के लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. मुरादाबाद की एमपी-एमएलए कोर्ट ने रामपुर से पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया है. ये गैरजमानती वारंट छलजैट के एक सड़क जाम के मामले में किया गया है. ये मामला 2008 का है, जब सड़क जाम करके सरकारी कामों में रुकावट डालने की कोशिश की गई थी. दरअसल, 31 दिसंबर 2007 के रामपुर आतंकी हमला हुआ था.

इस आतंकी हमले के बाद पुलिस ने गाड़ियों की चेकिंग बढ़ा दी थी. चेकिंग के दौरान ही आजम खान के काफिले की गाड़ी रोकने पर सपा कार्यकर्ताओं ने मौके पर हंगामा किया और पूरी रोड को जाम कर दिया. इसी मामले में उन्हें 2023 में कोर्ट ने दोषी ठहराया और दो साल की सजा सुनाई. इसके अलावा दोषियों पर 3 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.

कोर्ट में नहीं हो रहे थे पेश

कोर्ट के सजा के ऐलान के बाद इसके खिलाफ आजम खान और अब्दुल्ला ने अपील दायर की. मगर उन्होंने कोर्ट की कार्यवाही को बार-बार नजरअंदाज किया और मौके से नदारद रहे. पेश न होने के कारण एडीजे-3 कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया. आजम खान की अपील पहले ही खारिज हो चुकी है और उनकी सजा बरकरार है. यह मामला सपा नेता की कानूनी मुश्किलों को और बढ़ा सकता है.

स्टांप चोरी के मामले में भी हुआ था जुर्माना

अब्दुल्ला आजम खान पर रामपुर जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट ने स्टांप ड्यूटी चोरी के तीन मामलों में दोषी पाए जाने पर 3.7 करोड़ रुपये का जुर्माना और 1.5 प्रतिशत ब्याज लगाया है. 2021-22 के दौरान रामपुर शहर के घाटमपुर-बेनजीर इलाके में जमीन खरीदने से जुड़ा हुआ है. इस मामले में आईएएस जोगिंदर सिंह की डीएम कोर्ट ने जुर्माना की सजा सुनाई थी. 2023 में तत्कालीन एसडीएम ने चार प्लॉट खरीदते समय अब्दुल्ला आजम खान द्वारा स्टांप ड्यूटी चोरी के संबंध में डीएम को रिपोर्ट भेजी थी.