सोनम से भी बेरहम मथुरा की कविता! देवर सहित 4 बॉयफ्रेंड, पति ने टोका तो दे दी खौफनाक मौत
मथुरा में एक महिला ने अपने अवैध संबंध का खुलासा होने पर अपने ही पति की जान ले ली है. आरोपी महिला ने अपने प्रेमी से पति की हत्या कराई है. पुलिस की जांच में पता चला है कि इस महिला के एक दो नहीं, बल्कि कई लोगों से अवैध संबंध थे. पुलिस ने महिला और उसके एक प्रेमी को अरेस्ट करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

उत्तर प्रदेश के मथुरा में रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. यहां अवैध संबंधों का विरोध करने पर एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड संग मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. मामला मथुरा में कोसीकलां थाना क्षेत्र के ऐंच गांव का है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला कविता और उसके बॉयफ्रेंड गंजार को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी महिला के एक दो नहीं, बल्कि कई लोगों से अवैध संबंध थे. महिला का पति इसका विरोध करता था, इसलिए इसने अपने एक बॉयफ्रेंड संग मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है.
मृतक की पहचान ऐंच गांव में रहने वाले गोविंद के रूप में हुई है. एसपी देहात सुरेश चंद रावत के मुताबिक गोविंद ने अपनी पत्नी कविता को आरोपी गंजार के साथ रंगे हाथ पकड़ा था. इसके बाद उसका पत्नी के साथ खूब झगड़ा भी हुआ था. इसी क्रम में मंगलवार की रात वह गुस्से में शराब पीया और उसी हालत में घर से निकल गया. इधर, उसकी पत्नी ने अपने एक प्रेमी गुंजार उर्फ गुलजार उर्फ भोले को फोन कर इसकी जानकारी दे दी. कहा कि यह सही मौका इसे रास्ते से हटाने के लिए.
प्रेमी संग पकड़ी गई पत्नी
उसके प्रेमी ने आनाकानी की तो महिला ने उसे भी धमकी दे दी. कहा कि दोबारा उससे मिलना है तो उसके पति को मारना ही होगा. महिला की इस धमकी के प्रभाव में आकर गंजार भी घर से बांक लेकर निकला और रास्ते में ही उसके गले पर वारकर हत्या कर दी. एसपी देहात के मुताबिक सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर वारदात में अस्पताल में हथियार भी बरामद कर लिया है.आरोपियों ने यह हथियार पशुओं के चारे में छिपा रखा था.
कई लोगों से थे अवैध संबंध
एडिशनल एसपी के मुताबिक मामले की जांच में पता चला है कि गोविंद की पत्नी के अवैध संबंध केवल गुंजार से ही नहीं, बल्कि कई अन्य लोगों से भी थे. उन्होंने बताया कि एक रिश्ते में देवर लगने वाले युवक से इसके अवैध संबंध थे. उसी ने आरोपी महिला को मोबाइल फोन गिफ्ट किया था. इसके अलावा वह साल 2020 तक बरसाना के एक युवक के संपर्क में थी. इसके अलावा भी कई अन्य लोगों से इस महिला के अवैध संबंध रहे हैं. उन्होंने बताया कि पूरा मामला सामने आने के बाद आरोपी गुंजार उर्फ गुलजार उर्फ भोले को चौडरस के पास से अरेस्ट किया गया है.



