राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह पर क्यों सख्त हुई UP पुलिस? किले के अंदर किया नजरबंद; भारी संख्या में फोर्स तैनात
उत्तर प्रदेश पुलिस ने कुंडा विधायक राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को नजर बंद कर दिया है. पुलिस को आशंका है कि वह मोहर्रम के त्योहार में बाधा डाल सकते हैं. इस दौरान किसी भी तरह की अशांति को रोकने के लिए पुलिस ने उन्हें उनके किले में ही नजरबंद कर दिया है. उनके साथ 12 अन्य लोगों को भी पुलिस ने नजरबंद किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई उदय प्रताप सिंह के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद की गई है.

उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ में कुंडा विधायक राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को उनके ही किले में नजरबंद कर दिया गया है. उनके साथ ही 12 अन्य लोगों को भी किले के अंदर कड़ी निगरानी में रखा गया है. वहीं किले के बाहर और अंदर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. प्रताप गढ़ पुलिस ने यह कार्रवाई शेखपुर में मोहर्रम का त्यौहार सकुशल संपन्न कराने के लिए किया है. पुलिस को आशंका है कि उदय प्रताप सिंह और उनके साथी इस त्यौहार के आयोजन में बाधा डाल सकते हैं.
पुलिस के मुताबिक उदय प्रताप सिंह को फिलहाल 40 घंटे के लिए नजरबंद किया गया है. इसके लिए कुंडा कोतवाली में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर संजय सिंह शनिवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे ही भदरी किले में पहुंच गए थे. उन्होंने तत्काल वहां भदरी रियासत के राजा उदय प्रताप सिंह को नजरबंद करने की सूचना दी और संबंधित सूचना वहां दीवारों पर चश्पा कर दी. इसके बाद उन्होंने उदय प्रताप सिंह को किले से बाहर निकलने पर रोक लगाते हुए किले के अंदर और बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी.
ये लोग भी हुए नजरबंद
पुलिस ने राजा उदय प्रताप सिंह के अलावा बड़ूपुर निवासी भवानी विश्वकर्मा, शेखपुर निवासी उमाकांत, बढ़ईपुर निवासी आनंदपाल, मियां का पुरवा निवासी जमुना प्रसाद, सुभाष नगर निवासी और सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद पांडेय, रवि सिंह, लोहारन का पुरवा निवासी गया प्रजापति, हथिगवां थाना क्षेत्र के नौबस्ता निवासी जितेंद्र यादव, सरैया प्रवेशपुर निवासी केसरी नंदन, बेंती निवासी निर्भय सिंह, गोपालगंज शाहपुर निवासी जुगनू विश्वकर्मा, प्रयागराज के पन्नालाल रोड निवासी मोहनलाल को भी नजर बंद किया है. इन सभी लोगों की नजरबंदी उनके अपने अपने घरों में की गई है और सभी स्थानों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.
इसलिए हुई सख्ती
बता दें कि राजा उदय प्रताप सिंह ने चार जुलाई को अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर एक पोस्ट किया था. यह पोस्ट मुस्लिम समुदाय के खिलाफ था. इसमें उन्होंने लिखा था- कि पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं है, ऊंचे लोग मुसलमानों को खुश करते हैं, निचले लोग उनका अनुसरण करते हैं. उनके इस पोस्ट के बाद से ही पुलिस के पसीने छूट गए थे. पुलिस को यह आशंका सताने लगी थी कि कहीं उदय प्रताप सिंह मुहर्रम के दिन किले से बाहर ना निकल जाएं. ऐसा होने से बवाल होने की संभावना थी.



