44 केस, 50 हजार का इनामी, आधा दर्जन जिलों में आतंक, जानें आजमगढ़ में मारे गए बदमाश वाकिफ की क्राइम कुंडली

44 केस में आरोपी और गोरखपुर, आजमगढ़ समेत आधा दर्जन जिलों में अपना आतंक फैलाने वाले वाकिफ नाम के बदमाश को पुलिस ने ढेर कर दिया. वाकिफ की लंबे समय से पुलिस की तलाश थी. साल 2023 में गोरखपुर में हुए एक गौ तस्करी मामले में भी नाम सामने के बाद उसपर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.

आजमगढ़ में वाकिफ नाम का बदमाश ढेर

आजमगढ़ के रौनापार इलाके में पुलिस और एसटीएफ की टीम ने आज संयुक्त कार्रवाई में एक 50 हजार के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. वाकिफ की एनकाउंटर में मौत की खबर सुनते ही हड़कंप मच गया. दरअसल, वाकिफ का गोरखपुर, कुशीनगर, संत कबीर नगर और जौनपुर समेत कई जिलों में आतंक था. उसके नाम कुल 44 केस थे.

लंबे समय से वाकिफ की तलाश में थी पुलिस

वाकिफ की गिनती एक कुख्यात बदमाश के तौर पर की जाती थी. उसके ऊपर गौ तस्करी, चोरी, हत्या और लूट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज थे. पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी. साल 2023 में गोरखपुर में हुए एक गौ तस्करी मामले में भी उसका नाम सामने आया था, जिसके बाद उसपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. उसपर 15 से अधिक गौ तस्करी के मामले, 3 हत्या के प्रयास के केस, 4 लूट की वारदातें, चोरी और अवैध हथियार रखने तकरीबन दर्जनों मुकदमे हैं.

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया

पुलिस के मुताबिक वाकिफ का गिरोह पूरे पूर्वांचल में सक्रिय था और वह नेपाल बॉर्डर के रास्ते तस्करी का नेटवर्क चलाता था. इस बीच उन्हें सूचना मिली कि वाकिब रौनापार थाना क्षेत्र के जंगलों में छिपा हुआ है. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और जैसे ही वाकिफ के नजदीक पहुंची तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें वाकिफ घायल हो गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

पुलिस ने भारी बल की मौजूदगी में शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल, पुलिस वाकिफ के आपराधिक नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों और सहयोगियों की भी तलाश कर रही है.