बहराइच अभी खत्म नहीं हुआ ‘आदमखोर’ खौफ, फिर 4 लोगों पर भेड़िए का हमला; सामने आया CCTV फुटेज

बहराइच में 'आदमखोर' भेड़िए का खौफ फिर लौट आया है. पहले एक भेड़िया मारे जाने के बावजूद, एक नए भेड़िए ने कैसरगंज में तीन बच्चों समेत चार लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. हमलावर भेड़िया CCTV फुटेज में कैद हुआ है. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. ग्रामीण अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, वन विभाग भेड़िए की तलाश में है.

बहराइच में फिर दिखा आदमखोर भेड़िया

उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक आदमखोर भेड़िए के एनकाउंटर के बाद भी खौफ और दहशत का आलम बदस्तूर जारी है. एक बार फिर यहां एक भेड़िए ने तीन बच्चों समेत चार लोगों पर जानलेवा किया. इसके बाद जंगल की ओर भागता हुआ यह भेड़िए सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ. अब इस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. इस बार यह आदमखोर भेड़िया कैसरगंज के गंडारा में देखा गया है. इससे पहले कैसरगंज के ही मझारा तौकली में वन विभाग ने एक आदमखोर भेड़िए का एनकाउंटर किया था.

बता दें कि बहराइच के मझारा तौकली में करीब एक महीने से आदमखोर भेड़िए की दहशत थी. उस भेड़िए ने 20 से अधिक लोगों पर जानलेवा हमला किया था. उनमें करीब आधा दर्जन लोगों की मौत भी हो गई थी. स्थिति यहां तक आ गई कि गांव के पुरूष ही नहीं, महिलाएं भी अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए लाठी डंडे लेकर पूरी-पूरी रात पहरा देने लगीं थी. इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत के बाद हरकत में आई वन विभाग की टीम ने उस भेड़िए को मार गिराया था.

चार लोगों पर किया हमला

उस एनकाउंटर के बाद बहराइच वासियों को लगा कि अब खतरा टल गया, लेकिन एक सप्ताह भी नहीं बीते कि गुरुवार को एक दूसरे आदमखोर भेड़िए ने गंडारा में चार लोगों पर हमला कर दिया. इनमें तीन बच्चों के अलावा एक वयस्क आदमी शामिल है. इस घटना से एक बार भी इलाके में दहशत का माहौल बन गया. आनन फानन में एक बार फिर यहां के लोग लाठी डंडे और अन्य हथियार लेकर भेड़िए की तलाश में घरों से बाहर निकल आए. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम पहुंची और भेड़िए की जोर शोर से तलाश शुरू हो गई.

सीसीटीवी में कैद हुआ भेड़िया

चार लोगों के ऊपर हमला करने के बाद भेड़िया जंगल की ओर भागा. इस दौरान रास्ते में लगे कई सीसीटीवी कैमरों में यह भेड़िया कैद हुआ है. इन सीसीटीवी कैमरों की फुटेज अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. गंडारा के ग्राम प्रधान हसनैन कमाल ने बताया कि इस घटना की वजह से पूरे गांव में दहशत फैल गई है. लोग अपने बाल बच्चों की सुरक्षा के प्रति चिंतित हैं और हाथों में लाठी डंडे लेकर पहरेदारी कर रहे हैं.

रिपोर्ट: अनिल तिवारी, बहराइच