अयोध्या: मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे BJP के पूर्व पार्षद पर फायरिंग, रामघाट चौराहे की घटना
अयोध्या में पूर्व बीजेपी पार्षद आलोक सिंह पर मूर्ति विसर्जन के दौरान फायरिंग हुई. रामघाट चौराहे पर हुए इस हमले में उन्हें दो गोलियां लगीं और उनकी हालत गंभीर है. आलोक सिंह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं. पुलिस को शक है कि यह वारदात उनके पार्टनर ने ही अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने एक संदिग्ध मोहित पांडे को हिरासत में लिया है.

रामनगरी अयोध्या में बीजेपी के पूर्व पार्षद आलोक सिंह पर फायरिंग हुई है. वारदात के वक्त वह मूर्ति विसर्जन के लिए दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ जा रहे थे. दुर्गा पंडाल से निकलकर वह राम घाट चौराहे पर पहुंचे ही थे कि एक युवक ने उन्हें गोली मार दी और भागने की कोशिश करने लगा. चूंकि डीजे की तेज आवाज गूंज रही थी, इसलिए फायरिंग की आवाज कोई सुन भी नहीं पाया. वहीं जब गोली लगने से जख्मी आलोक सिंह जमीन पर गिरे तो लोगों को इसकी जानकारी हुई.
इसके बाद आनन फानन में उन्हें उठाकर अयोध्या के दशरथ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है और स्थिति गंभीर बनी हुई है. इतने में सूचना मिलने पर हरकत में आई अयोध्या पुलिस ने एक मोहित पांडे नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस के मुाताबिक एक गोली आलोक सिंह के गर्दन के पास से निकली है तो दूसरी गोली उनके कंधे में धंसी है. बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त वह अपने पार्टनर के साथ बातचीत कर रहे थे.
प्रापर्टी डीलिंग करते हैं आलोक सिंह
पुलिस के मुताबिक आलोक सिंह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने आलोक सिंह के पार्टनर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है. हालांकि अभी तक पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.