दहेज में ये लोग मांग रहे हैं गाड़ी और 5 लाख रुपये… रात में पिता को बताया, सुबह फंदे से लटकी मिली बेटी

बांदा में रविवार सुबह एक विवाहिता की लाश फंदे से लटकती हुई मिली. अब लड़की के पिता ने बेटी के ससुराल वालों पर दहेज को लेकर उसकी हत्या का आरोप लगाया है. पिता के मुताबिक दमाद और उसके परिवार लंबे समय से 5 लाख रुपये और एक चार पहिया की मांग कर रहे थे.

बांदा में दहेज हत्या का आरोप( सांकेतिक तस्वीर)

दहेज लोभियों के चलते में एक और विवाहिता की जान चली गई. ताजा मामला बांदा जिले का है. यहां रविवार यानी 5 अक्टूबर की सुबह एक बेटी की लाश फंदे पर लटकी मिली. अब पुलिस ने 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज करते हुए पति और सास को हिरासत में ले लिया है.

बेटी के पिता के मुताबिक शनिवार यानी 4 अक्टूबर को बेटी अपने पति के साथ मायके आई थी. दामाद ने दहेज में चार पहिया गाड़ी और पांच लाख रुपये देने की मांग की थी. बेटी ने पिता को जानकारी दी थी अगर उसके ससुराल वालों को गाड़ी और 5 लाख रुपये नहीं दिए तो वे उसे जिंदा नहीं छोड़ेंगे.

6 महीने में पैसे देने की कही थी बात

बेटी की बात सुनने के बाद पिता ने 6 महीने के अंदर रुपये देने की बात कही थी. लेकिन उसके पहले ही रविवार बेटी की लाश फंदे से लटकती हुई मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. कोतवाली थाना प्रभारी बलराम सिंह ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

2 साल पहले खुशबू की हुई थी शादी

बता दें खुशबू ( 25 वर्षीय) की शादी बांदा के शहर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला छोटी के रहने वाले सोनू साहू से 2 साल पहले हुई थी. लड़की के पिता रामविशाल के मुताबिक शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसकी बेटी को दहेज के लिए परेशान करते थे. दामाद उसके परिवार वाले मुझसे 5 लाख रुपये और एक चार पहिया की मांग कर रहे थे.

दशहरे के दिन भी दामाद ने की थी ये मांग

रामविशाल ने बताया कि शनिवार को खुशबू अपने पति के साथ दशहरा मनाने मायके आई थी. उस वक्त भी दामाद ने दोबारा गाड़ी और रुपयों की मांग की. इसपर उन्होंने 6 महीने का समय मांगा. खुशबू ने तब कहा था कि पापा अगर इनकी मांग नहीं पूरा किया तो ये लोग मेरी हत्या कर देंगे.

पिता ने बेटी के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया

रामविशाल ने कहा कि दहेज की मांग नहीं पूरा होने पर ससुराल वालों ने उसकी बेटी की हत्या कर दिया. फिर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया. मेरी बेटी को मारा गया है. बेटी ने इसकी आशंका पहले ही जाहिर की थी कि दहेज को लेकर उसके ससुराल वाले उसके साथ कुछ भी कर सकते हैं.