‘हम बाबा के लोग हैं…’ राहुल गांधी की नाम की दुहाई दी, फिर भी पीटते रहे बदमाश; रूह कंपा देगा मर्डर का वीडियो
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक दलित युवक की बर्बरतापूर्वक पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस वारदात का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में युवक राहुल गांधी का नाम लेकर जान बख्शने की गुहार लगा रहा है, जिसपर हमलावर और बिदक गए. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक दरोगा और सिपाहियों को सस्पेंड किया गया है. पीड़ित परिवार को राहुल गांधी ने न्याय का भरोसा दिया है.

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में ससुराल आए एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. इस घटना का एक रूह कंपा देने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में युवक राहुल गांधी की दुहाई देकर जान बख्शने की गुहार लगा रहा है. लेकिन बदमाश राहुल गांधी का नाम सुनते ही और बिदक जाते हैं और उसकी बर्बरता पूवर्क पिटाई करने लगते हैं. वायरल वीडियो में बदमाशों को यह कहते हुए भी सुना जा रहा है कि ‘हम बाबा के लोग हैं’. आरोप है कि युवक को अर्द्धनग्न कर काफी देर तक पीटा गया.
मृत युवक की पहचान फतेहपुर के रहने वाले हरिओम के रूप में हुई है. उसकी पत्नी पिंकी अपनी 12 साल की बेटी को लेकर मायके में रहती है. उससे मिलने के लिए हरिओम शनिवार को ससुराल आया था. जहां बदमाशों ने पहले उसे चोर बताकर पकड़ लिया और जब पीड़ित ने राहुल गांधी का नाम लिया तो आरोपियों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला. वारदात के बाद पीड़ित पत्नी ने उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है. आरोप लगाया कि उसके पति को पानी पिला-पिला कर पीटा गया.
दरोगा सिपाही सस्पेंड
पीड़ित पत्नी ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उसके पति के गले पर पैर रखकर बदमाशों ने बेरहमी से दबाया, जिससे उसकी मौत हो गई. मामला संज्ञान में आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने पांच आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी रायबरेली ने एक दरोगा व दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है. पुलिस के मुताबिक हरिओम का शव ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के ईश्वरदासपुर गांव में मिला था. घटना की जानकारी मिलने पर राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से बात की.
पीड़ित परिवार से मिलेंगे कांग्रेस अध्यक्ष
राहुल गांधी ने रविवार को हरिओम के पिता गंगादीन से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिया. कांग्रेस पार्टी ने भी इस घटना पर अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर दुख जताया है. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर लिखा कि नेता विपक्ष राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से बात की है. न्याय की लड़ाई में पूरा साथ देने का वादा किया है. इसी क्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय सोमवार को लखनऊ पहुंच रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष शरद मिश्रा ने बताया कि सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय फतेहपुर जाएंगे और पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे.