कानपुर का ये गालीबाज दरोगा… राह चलते स्टूडेंट को रोका, मूंछों पर ताव देकर पर चलाए लात घूंसे; फिर जो हुआ
कानपुर में दरोगा अमित विक्रम त्रिपाठी ने एक छात्र को सरेआम रोककर गाली-गलौज की और मारपीट की. किदवई नगर के गौशाला चौराहे पर हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कानपुर पुलिस कमिश्नर ने आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

उत्तर प्रदेश में कानपुर पुलिस का स्याह चेहरा एक बार फिर सामने आया है. यहां पुलिस ने एक बार फिर राह चलते युवक को पकड़ा और गाली गलौज करते हुए बुरी तरह से पिटाई की. कानपुर में किदवाई नगर के गोशाला चौराहे के पास की इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कानपुर पुलिस कमिश्नर ने आरोपी दरोगा अमित विक्रम त्रिपाठी को लाइन हाजिर कर दिया है. इसी के साथ पुलिस कमिश्नर ने मामले की विभागीय जांच के आदेश देते हुए एसीपी बाबू पुरवा को जिम्मेदारी दी है.
जानकारी के मुताबिक कानपुर क्रिकेट में नगर स्थित गौशाला चौराहे पर किदवई नगर चौकी इंचार्ज अमित विक्रम त्रिपाठी चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान बाइक पर जा रहे दो छात्रों को उन्होंने रोक लिया. आरोप है कि इस दौरान दरोगा की इन छात्रों से बहस हो गई. इसी बात पर दरोगा ने उन्हें हिरासत में लेते हुए चौकी में लाकर बुरी तरह से मारपीट की. पीड़ित छात्र के मुताबिक दरोगा ने उनके ऊपर तेज बाइक चलाने का आरोप लगाया था, जब उसने मना किया तो दरोगा नाराज हो गए और उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की.
दूसरे छात्र ने बनाया वीडियो
इस दौरान पीड़ित छात्र के साथ ही चुपके से दरोगा की हरकत का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने आरोपी दरोगा की पहचान करते हुए उसे लाइन हाजिर करने के आदेश दिए हैं. डीसीपी दीपेंद्र चौधरी के मुताबिक आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर करने के साथ मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. उधर, नारामऊ के रहने वाले पीड़ित छात्र अक्षय ने बताया कि वह अपने दोस्त अभिषेक के साथ किदवई नगर जा रहा था. इसी दौरान आरोपी दरोगा अमित विक्रम त्रिपाठी ने गौशाला चौराहा पर उसे रोक लिया.
इस बात पर भड़के दरोगा
पीड़ित के मुताबिक दरोगा अमित विक्रम त्रिपाठी ने उसकी बाइक की चाबी निकाल ली थी. उसने जब दरोगा से कहा कि आप चाबी नहीं निकाल सकते तो दरोगा भड़क गए. कहने लगे कि अब तुम मुझे कानून सिखाओगे. इसके बाद दरोगा ने गाली गलौज करते उसका कॉलर पकड़ लिया और खींचते हुए चौकी ले गए, जहां उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की. पीड़ित का दावा है कि उसे ट्रैफिक नियम का ज्ञान है और उसने कोई नियम नहीं तोड़ा. बावजूद इसके, दरोगा ने उसके साथ बुरा व्यवहार किया है.