मामूली विवाद में हैवान बने बांकेबिहारी मंदिर के सेवायत! महिला श्रद्धालु को पीटा, अंगुलियां तोड़ीं; FIR

वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में एक मामूली विवाद के चलते सेवायत ने महिला श्रद्धालु पर हमला कर उसकी उंगलियां तोड़ दीं. दर्शन के लिए पैसे मांगने और हाथ मरोड़ने का आरोप है. पीड़िता की शिकायत पर सेवायत मोहित गोस्वामी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और CCTV फुटेज खंगाल रही है.

श्री बांकेबिहारी मंदिर, वृंदावन

भगवान श्रीकृष्ण की रास स्थली वृंदावन में शनिवार को अजीब घटनाक्रम हुआ. यहां बांकेबिहारी मंदिर के सेवायतों ने मामूली विवाद में एक महिला श्रद्धालु के साथ ना केवल अभद्रता की, बल्कि मारपीट करते हुए उसकी उंगलियां भी तोड़ दी. मंदिर से निकलकर घायल पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दी. इसके बाद पुलिस ने सेवायतों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

पीड़िता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि वह उत्तराखंड के उधम सिंह नगर, सितारगंज की रहने वाली हैं और ठाकुर जी में अपार श्रद्धा रखती हैं. इसी क्रम में वह श्री बांकेबिहारी मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन के लिए आईं थी. यहां मंदिर प्रांगण में लगी रेलिंग के गेट पर सेवायत मोहित गोस्वामी ने उन्हें रोक दिया और दर्शन कराने के लिए पैसे की डिमांड की. इस दौरान आरोपी गोस्वामी ने उनका हाथ भी मरोड़ दिया. इससे उनकी उंगली में मोच आ गया है.

विरोध पर दी धमकी

पीड़िात के मुताबिक विरोध करने पर आरोपी गोस्वामी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. जैसे तैसे वह बिना दर्शन किए ही मंदिर से निकली और अस्पताल में अपने हाथ का इलाज कराया. डॉक्टरों ने उनके हाथ की दो अंगुलियों में फ्रैक्चर बताया है. अस्पताल से छुट्टी मिलने पर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दी है. मथुरा के सीओ सदर पीतम पाल सिंह के मुताबिक तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके लिए मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.

सुरक्षा गार्ड से भी मारपीट

आरोप है कि श्री बांकेबिहारी मंदिर के गेट संख्या दो पर तैनात सुरक्षा गार्ड से भी आरोपी सेवायत ने मारपीट और गाली गलौज की है. इस संबंध में राजस्थान सिक्योरिटी एजेंसी की ओर से मंदिर में तैनात सुरक्षा गार्ड अनिल कुमार निवासी सादाबाद ने मंदिर में मौजूद पुलिसकर्मियों को शिकायत दी है. हालांकि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित सुरक्षा गार्ड ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर दी. इसके बाद पुलिस ने इस मामले की भी जांच शुरू कर दी है.