क्यों कंफ्यूज कर रहा है मौसम? कहीं बारिश तो कहीं छाए बादल, विदाई से पहले UP में ठंड ने दिखाए तेवर

उत्तर प्रदेश में मौसम अनिश्चित है, कहीं धूप तो कहीं बारिश. विदाई से पहले ठंड यहां एक बार फिर से जोर पकड़ रही है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण 26-28 जनवरी तक बारिश, आंधी और कोहरे की संभावना है. नोएडा-गाजियाबाद में बारिश से प्रदूषण कम हुआ, लेकिन गणतंत्र दिवस पर घना कोहरा छाने का अनुमान है.

यूपी जारी है ठंड का कहर

उत्तर प्रदेश में मौसम कंफ्यूज कर रहा है. कहीं चटख धूप निकल रही है तो कहीं बारिश जैसे हालात है. आज रविवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम साफ रहने के आसार है. प्रदूषण से बेहाल नोएडा-गाजियाबाद को भी शुक्रवार-शनिवार को हुई बारिश की वजह से बडी राहत मिल गई है. इसी बारिश की वजह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ठंड थोड़ी बढ़ गई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी हवाओं में गलन वाली ठंड है.

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक आज रविवार को भी प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र की ताजा बुलेटिन के मुताबिक विदाई से पहले प्रदेश में ठंड एक बार फिर जोर पकड़ सकती है. मौजूदा खगोलीय परिस्थितियों को देखते हुए मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इस हफ्ते में नोएडा-गाजियाबाद से लेकर अयोध्या-लखनऊ तक और बनारस बलिया से लेकर कुशीनगर तक ठंड एक बार फिर से रफ्तार पकड़ सकती है.

आंधी तूफान की स्थिति

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है. इसकी वजह से प्रदेश में कुछ दिन तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना के साथ ही कुछ स्थानों पर आंधी-तूफान जैसी स्थिति बनने के पूरे आसार हैं. इन परिस्थितियों को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इसमें बताया गया हैकि इस पश्चिमी विक्षोभ का असर 26, 27 और 28 जनवरी को थोड़ा ज्यादा नजर आ सकता है.

राजधानी में हुई बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को राजधानी लखनऊ खिंचड़ी धूप देखने को मिली. वहीं रात में रात ढलने से लेकर रविवार की सुबह तक कई बार छिटपुट बारिश भी हुई है. हालांकि इस बारिश से तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आया है. हवा में गलन जरूर बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी प्रकार न्यूनतम तापमान भी 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.

कोहरे की छांव में गणतंत्र दिवस

मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र में वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक इस समय उत्तरी पाकिस्तान पर बने निम्न दाब का क्षेत्र कमज़ोर पड़ गया है. इसकी वजह से न्यूनतम तापमान में आगामी 48 घंटों के दौरान 3-6C की गिरावट आ सकती है. उत्तरी पाकिस्तान के आसपास बने निम्न दाब क्षेत्र और इससे उत्तर-पूर्वी अरब सागर तक जा रही ट्रफ और उत्तर भारत से होकर गुजर रही पश्चिमी उष्ण कटिबंधीय जेट स्ट्रीम हवाओं का भी असर देखा जा रहा है. इसकी वजह से प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों तक घना कोहरा छाने की पूरी उम्मीद है. ऐसा रहा तो गणतंत्र दिवस का आयोजन कोहरे की छांव में ही होगा.