ABVP छात्र लाठीचार्ज मामला: आईजी अयोध्या ने मुख्यमंत्री को सौंपी रिपोर्ट, चौकी प्रभारी समेत 4 सस्पेंड

बाराबंकी के रामस्वरूप विश्वविद्यालय में ABVP छात्रों पर लाठीचार्ज के बाद चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर आईजी अयोध्या की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई. इसके अलावा लाठीचार्ज करने वाले दरोगा और तीन सिपाही भी सस्पेंड कर दिए गए हैं.

आईजी के रिपोर्ट के बाद 4 पुलिसकर्मियों सस्पेंड

बाराबंकी में ABVP छात्रों पर लाठीचार्ज मामले में आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार ने सोमवार को जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी है. जांच रिपोर्ट के आधार पर चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. रामस्वरूप विश्वविद्यालय में एलएलबी मान्यता को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया था.

पुलिस के लाठीचार्ज में ABVP के कई छात्र घायल हुए थे. इसके बाद पुलिस और विश्वविद्यालय प्रबंधन पर मिलीभगत का आरोप लगाया गया. और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन शुरू हो गया था. सीएम योगी ने जांच के निर्देश दिए थे. अब रिपोर्ट के आधार पर लाठीचार्ज करने वाले दरोगा और तीन सिपाही भी सस्पेंड कर दिए गए.

घटना पर CM योगी ने जताई थी नाराजगी

रामस्वरूप विश्वविद्यालय में एलएलबी की मान्यता को लेकर छात्र लंबे समय से आंदोलन कर रहे थे. सोमवार को ABVP कार्यकर्ताओं और छात्रों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया जिसमें कई छात्र घायल हो गए. लाठीचार्ज की खबर सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त नाराजगी जताई थी और जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

सीएम योगी के आदेश पर अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने घटना की जांच कर रिपोर्ट गुरुवार को सौंपी दी. रिपोर्ट के बाद चौकी इंचार्ज एसआई गजेंद्र विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल पवन यादव, सौरभ सिंह और कांस्टेबल विनोद यादव समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. सीओ और कोतवाल को पहले ही लाइन हाजिर किया जा चुका था.

मिलीभगत से छात्रों की आवाज दबाई जा रही

छात्रों पर लाठीचार्ज से नाराज ABVP ने गुरुवार को भी प्रदर्शन किया है. उनका कहना है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन और पुलिस की मिलीभगत से छात्रों की आवाज दबाई जा रही है. आरोप है कि विश्वविद्यालय ने बिना मान्यता समाप्त होने के बावजूद LLB में दाखिले लिए और अवैध रूप से कक्षाएं चलाईं. ABVP ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है.

इससे पहले दिन में ABVP संगठन के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जांच की मांग की थी. उन्होंने कहा कि यह घटना लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन है. यदि 48 घंटे में मांगें पूरी नहीं हुईं, तो ABVP पूरे प्रदेश में हर जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगा और मुख्यमंत्री योगी को ज्ञापन सौंपेगा.