पूजा से रोका या छेड़छाड़ का मामला? बाराबंकी के शिव मंदिर में दलित युवक की पिटाई; जानें क्या है सच्चाई
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में लोधेश्वर महादेव मंदिर में एक दलित युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. युवक ने पूजा में शामिल होने से रोकने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है, जबकि पुजारी ने युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में लोधेश्वर महादेव मंदिर में एक दलित युवक के साथ मारपीट का मामला गरमाने लगा है. पीड़ित युवक ने पूजा से रोकने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. उधर, पुजारी ने भी युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी है. फिलहाल पुलिस ने दोनों की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला बाराबंकी जिले में रामनगर थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक लोधेश्वर महादेव मंदिर का है.
पीड़ित युवक ने पुलिस को दिए शिकायत में पूजा से रोके जाने और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस की जांच में अब तक इन आरोपों को प्रमाणित करने के लिए कोई साक्ष्य नहीं मिला है. हालांकि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चन्द्र त्रिपाठी के मुताबिक पीड़ित शैलेंद्र प्रताप गौतम ने शिकायत दी है. इस शिकायत के आधार पर समुचित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
जांच में साबित नहीं हुए आरोप
हालांकि जांच में यह बात सामने आई है कि पीड़ित शैलेंद्र प्रताप गौतम का घर महादेव मंदिर के पास ही है और वह और उनके परिजन पहले से मंदिर में दर्शन करते रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब उसके द्वारा जो भी आरोप लगाए गए हैं, उसकी प्रारंभिक जांच, मौका स्थिति और मौजूद लोगों के बयान में पुष्टि नहीं हुई है. घटना की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज भी देखा गया है, लेकिन इसमें भी कोई ऐसा प्रमाण नहीं मिला है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश का मामला हो सकता है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने दो लोगों को अरेस्ट करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. उधर, पीड़ित शैलेंद्र प्रताप गौतम ने कहाकि मंदिर में पूजा के दौरान पुजारी पक्ष के अखिल तिवारी, शुभम तिवारी और आदित्य तिवारी ने उन्हें जातिसूचक शब्द कहे और पूजा से रोका. विरोध करने पर लोटा और घंटा जैसे पूजा के सामान से उनके साथ मारपीट की. वहीं पुजारी पक्ष से आदित्य तिवारी ने शैलेंद्र पर अपनी बहू पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लगाया. कहा कि इस टिप्पणी के बाद ही विवाद बढ़ा है. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के आरोपों के आधार पर मामले की जांच कर रही है.



