बाराबंकी में आवारा कुत्तों का आतंक, 12 साल की बच्ची पर जानलेवा हमला; पीठ-पैर पर 100 बार काटा

बाराबंकी में आवारा कुत्तों के आतंक से एक 12 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई. कुत्तों ने बच्ची की पीठ और पैर में 100 से अधिक बार काटा है. गंभीर रूप से घायल बच्ची को लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल रेफर किया गया है. घटना से स्थानीय लोगों में दहशत और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है.

बाराबंकी में नाबालिग पर आवारा कुत्तों ने क्रूर हमला किया

बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है. नगर पंचायत बेलहरा के मोहल्ला बखरिया टोला में गुरुवार सुबह आवारा कुत्तों के झुंड ने 12 साल की बच्ची पर हमला कर दिया. कुत्तों ने बच्ची को जमीन पर गिराकर हाथ, पैर और पीठ पर करीब 100 से 110 बार काट लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

घायल बच्ची की पहचान पंकज कुमार की पुत्री ज्योति के रूप में हुई है. बताया गया कि ज्योति सुबह घर से दूध लेने के लिए निकली थी. गली के बाहर पहले से मौजूद 8 आवारा कुत्तों ने उसे घेर लिया और अचानक हमला कर दिया. ज्योति खून से लथपथ हो चुकी थी. उसे पहले CHC फतेहपुर ले जाया गया, जहां से अब बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

लोगों के प्रशासन पर निष्क्रियता के आरोप

आवारा कुत्तों के झुंड ने अकेली बच्ची को घेर कर हमले शुरू कर दिए. बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने लाठी-डंडों, ईंट-पत्थरों की मदद से कुत्तों को खदेड़ा. लेकिन तब तक ज्योति खून से लथपथ हो चुकी थी. परिजन उसे फतेहपुर लेकर पहुंचे, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

फिलहाल बालिका का इलाज जारी है. लेकिन घटना से स्थानीय लोगों में दहशत और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश पैदा हो गई है. लोगों के प्रशासन पर निष्क्रियता के आरोप हैं. उनका कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से आवारा कुत्तों का आतंक बना हुआ है और आए दिन घटनाएं हो रही हैं. लेकिन नगर पंचायत प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.

कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर पंचायत को पत्र

इस संबंध में एसडीएम कार्तिकेय ने बताया कि आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर पंचायत को पत्र लिखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के क्रम में शैक्षिक और चिकित्सा संस्थानों के आसपास कुत्तों की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. उन्होंने मामले की जांच कर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.