अपने बारात घर में रची साजिश, वाजिद बेग ने भीड़ को भड़काया; बरेली हिंसा में तौकीर के इस करीबी की बड़ी भूमिका
बरेली हिंसा में मौलाना तौकीर रजा के करीबी सपा नेता वाजिद बेग की अहम भूमिका सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, हिंसा की साजिश उसके बारात घर में रची गई थी और उसने भीड़ जुटाई व उसे भड़काया भी. आरोप है कि वाजिद बेग 1000 लोगों को लेकर बरेली पहुंचा था. इस खुलासे के बाद उसका 1200 वर्गमीटर में फैला बारात घर सील कर दिया है.

उत्तर प्रदेश के बरेली में पिछले दिनों हुई हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. इस दंगे में मौलाना तौकीर रजा के एक करीबी सपा नेता वाजिद बेग की बड़ी भूमिका पायी गई है. पुलिस का दावा है कि वाजिद बेग के बारात घर में ही इस हिंसा की साजिश रची गई. यही नहीं, इस दंगे का नेतृत्व भी वाजिद बेग ने ही किया था. इसके अलावा भीड़ जुटाने, भीड़ को भड़काने भी उसकी बड़ी भूमिका मिली है. आरोप है कि वह खुद 1000 लोगों की भीड़ लेकर बरेली पहुंचा था.
इस खुलासे के बाद बरेली पुलिस ने वाजिद बेग के 1200 वर्गमीटर में फैले बारात घर को सील कर दिया है. पुलिस के मुताबिक बारात घर की जांच में और भी कई खुलासे हो सकते हैं. पुलिस के मुताबिक अब तक की जांच में कई ऐसे सबूत मिले हैं, जिससे प्रमाणित होता है कि दंगा भड़कने से पहले इस बारात घर में दंगाइयों की बैठक हुई थी. इस खुलासे के साथ वाजिद बेग बरेली हिंसा का एक बड़ा चेहरा बन गया है.
बाहर से बुलाया था भीड़
पुलिस सूत्रों के मुताबिक वाजिद बेग ने बरेली में हिंसा के लिए बाहर से भीड़ बुलाया था. इस भीड़ को ठहरने की व्यवस्था भी कराई थी. वहीं जुमे की नमाज के बाद उसने भीड़ को भड़काने के लिए उत्तेजक स्पीच दिया था. पुलिस के मुताबिक साल 2018 में भी वाजिद बेग ने इस तरह की हरकत की थी. उस समय इसने कांवड़ यात्रा में बवाल कराया था. पुलिस के मुताबिक अब आरोपी की हरकतों से संबंधित सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य वीडियो सबूत जुटाने का प्रयास कर रही है.
नारेबाजी का मिला वीडियो
पुलिस के मुताबिक मौलाना तौकीर रजा के करीबी वाजिद बेग का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो उसके बारात घर के अंदर का है. इसमें वह आई लव मोहम्मद के पोस्टर लेकरनारेबाजी करता नजर आ रहा है. उसके साथ वहां मौजूद लोग भी नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद बरेली विकास प्राधिकरण ने उसके बारात घर को सील कर दिया है. पुलिस के मुताबिक अब उसकी तलाश कराई जा रही है.