पति से झगड़ा कर बॉयफ्रेंड के पास आई, उसने भी घोंट दिया गला; 4 साल के बेटे ने ऐसे सुलझाई मर्डर मिस्ट्री
बरेली के रामगंगा नगर में एक महिला मीरा की गला दबाकर हत्या कर दी गई. महिला के चार साल के बेटे ने बताया कि मीरा की हत्या उसके साथ रह रहे शख्स गुड्डू ने कर दी है. मीरा अपने पति से अलग रह रही थी क्योंकि दोनों के बीच काफी झगड़े होने लगे थे. पुलिस महिला के पति और उसके साथ रह रहे शख्स गुड्डू की तलाश कर रही है.

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक महिला ने कुछ समय पहले अपने पति को छोड़ दिया था. पति को छोड़कर वो दूसरे शख्स के साथ रहने लगी थी. मीरा का चार साल का बेटा भी है. मीरा की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. मीरा के बेटे ने बताया कि उसकी मां को उसी के सामने मामा यानी जिस शख्स के साथ रहती थी उसे ने उसकी हत्या कर दी. शव के पोस्टमार्टम में भी गला दबाकर हत्या कराने की बात सामने आई है. मीरा के शरीर पर बहुत से चोट के निशान भी हैं. इस मामले में हत्या के असली वजह का पता लगाने के लिए पुलिस मीरा के पति पवन और बॉयफ्रेंड गुड्डू दोनों को ही तलाश रही है.
पति के साथ झगड़े की वजह से अलग रहने लगी
ये मामला पीलीभीत जिले के बीसलपुर का है. यहां के मीरपुर रिछौला गांव की रहने वाली मीरा शर्मा की शादी आठ साल पहले हुई थी. मीरा की उम्र 30 साल है. उसकी शादी पवन नाम के शख्स से हुई थी. शादी के शुरुआती साल तो बढ़िया रहे. कुछ समय बाद दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया. एक साल पहले झगड़ा इतना बढ़ गया कि मीरा अपने चार साल के बेटे गोविंदा को लेकर पवन का घर छोड़कर मायके चली आई. मायके में कुछ दिन रहने के बाद मीरा ने बरेली के रामगंगा नगर सेक्टर-7, ब्लॉक-8 में किराए पर कमरा ले लिया.
यहां शाहजहांपुर के रहने वाले बॉयफ्रेंड गुड्डू के साथ रहने लगी. लोगों के मुताबिक, गुड्डू दूसरे समुदाय का है. पड़ोसियों ने बताया कि दोनों पिछले कुछ महीनों से साथ में रह रहे थे लेकिन, इनके बीच भी झगड़े होने लगे थे.
कमरे में मिला शव, पड़ोसियों को हुआ शक
पड़ोसियों ने देखा कि मीरा के कमरे का दरवाजा सुबह से बंद है. उन्होंने कई बार आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. जब ज्यादा देर तक दरवाजा नहीं खुला तो किसी अनहोनी की आशंका पर बिथरी चैनपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई. इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश शुक्ल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. दरवाजा खुलवाया गया तो अंदर का मंजर देखकर सबके होश उड़ गए. मीरा का शव कमरे में पड़ा था. उसका चेहरा सूजा हुआ था और शरीर पर चोट के कई निशान थे. देखकर साफ लग रहा था कि उसे बुरी तरह पीटा गया है.
मामा ने मम्मी को मार दिया
पुलिस को कमरे में ही मीरा का चार साल का बेटा गोविंदा भी मिला. गोविंदा डरा-सहमा कोने में बैठा था. पुलिस ने जब उससे पूछने की कोशिश की तो वह घबराया हुआ था. पास की महिलाओं ने उसे गोद में लिया और प्यार से बात की, तब उसने धीरे से कहा मामा ने मम्मी का गला दबाया. बच्चे की बात सुनकर पुलिस को शक और गहरा गया कि मीरा की हत्या उसके प्रेमी गुड्डू ने ही की है. पड़ोसियों ने भी बताया कि रात को उनके कमरे से झगड़े की आवाजें आ रही थीं. डॉक्टरों के मुताबिक मीरा की मौत करीब 20 घंटे पहले, यानी गुरुवार रात को ही हो गई थी.
पति पर भी है पुलिस को शक
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मीरा का पति पवन भी कभी-कभी उसके कमरे में जाया करता था. कई बार पवन और मीरा में झगड़ा हुआ. एक-दो बार तो पवन अपने बेटे को जबरदस्ती लेकर चला गया था, लेकिन बाद में मीरा फिर से बेटे को वापस ले आई. मीरा का बड़ा बेटा अब भी पवन के पास ही रह रहा है. इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश शुक्ल ने बताया कि फिलहाल गुड्डू को हत्या का मुख्य आरोपी मानकर उसकी तलाश की जा रही है. लेकिन, पति पवन की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है. इसलिए पुलिस पवन को भी ढूंढ रही है ताकि उससे भी पूछताछ की जा सके
इंस्पेक्टर ने कहा कि इस मामले में फील्ड यूनिट को बुलाकर मौके से सबूत जुटाए गए हैं. पोस्टमार्टम के बाद शव घरवालों को सौंप दिया गया है. आरोपी गुड्डू मौके से फरार है, उसका मोबाइल भी बंद है. पति पवन की भी तलाश की जा रही है.



