शाही परिवार में जन्म, गन और गहनों की शौकीन… कौन हैं राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह?
उत्तर प्रदेश के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच चल रहा विवाद चर्चा में है. भानवी, राजा भैया पर घरेलू हिंसा और संपत्ति विवाद का आरोप लगा चुकी है. बीते दिन उन्हें लखनऊ में हाई वोल्टेज ड्रामा करते भी देखा गया था. इसी कड़ी में जानते हैं आखिर कौन हैं भानवी सिंह.
उत्तर प्रदेश की राजनीति में ‘राजा भैया’ के नाम से मशहूर प्रतापगढ़ के कुंडा विधायक और जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह का अपनी पत्नी भानवी सिंह से पारिवारिक विवाद एक बार फिर चर्चा में है. बस्ती राजघराने की बेटी भानवी सिंह ने अपने पति पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं, यह मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है. इसी बीच 1 जुलाई को वह लखनऊ में अपनी बहन साध्वी सिंह के घर के बाहर हंगामा करती नजर आईं. इससे एक बार फिर भानवी सिंह चर्चा का केंद्र बन गई हैं. इसी कड़ी में जानते हैं आखिर कौन हैं भानवी सिंह.
कौन हैं भानवी सिंह?
भानवी कुमारी सिंह का जन्म 10 जुलाई 1974 को बस्ती के राजघराने में हुआ था. वे कुंवर रवि प्रताप सिंह की चार बेटियों में तीसरे नंबर की बेटी हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई बस्ती के सेंट जोसेफ स्कूल में हुई, इसके बाद उन्होंने लखनऊ में अपनी पढ़ाई पूरी की. 17 फरवरी 1995 को उनकी शादी भदरी रियासत के राजा उदय प्रताप सिंह के बेटे रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से हुई. इस शादी से उनके चार बच्चे हैं, दो बेटे, शिवराज प्रताप सिंह और बृजराज प्रताप सिंह, और दो बेटियां, राघवी सिंह और बृजेश्वरी सिंह.
4.5 किलो सोना, लाखों की पिस्टल और बंदूक
भानवी सिंह की पहचान राजा भैया की पत्नी होने तक ही सीमित नहीं है. वह राजोघराने से सिर्फ ताल्लुक ही नहीं रखी बल्कि असल में एक राजकुमारी की तरह रुबाब रखती हैं. भानवी सिंह गहनों और हथियारों की भी बेहद शौकीन हैं. उनके पास लाखों रुपए की पिस्टल और रायफल हैं. साथ ही उनके पास 4.5 किलो सोना, 10.5 किलो चांदी और 21 सोने के सिक्के हैं. यहीं नहीं, भानवी सिंह अपने पति राजा भैया से भी ज्यादा अमीर हैं.
पति राजा भैया से ज्यादा अमीर हैं भानवी
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में राजा भैया के द्वारा दाखिल हलफनामे के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 14 करोड़ रुपए थी, जिसमें भानवी के नाम 7.2 करोड़ रुपए की संपत्ति थी. जो उस समय राजा भैया की संपत्ति (6 करोड़ रुपए) से अधिक थी. वहीं, 2022 के हलफनामे में उनकी कुल संपत्ति 23.24 करोड़ रुपए बताई गई, जिसमें भानवी के हिस्से 6.08 करोड़ रुपए थे. भानवी एक गृहणी के साथ बिजनेसवुमन भी हैं
2023 में पति से तलाक के लिए कोर्ट पहुंचीं
भानवी सिंह और राजा भैया का वैवाहिक जीवन पिछले कई सालों से तनावग्रस्त है. 2023 में यह विवाद तब सार्वजनिक हुआ जब भानवी ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में तलाक के मामले में हलफनामा दाखिल किया. उन्होंने राजा भैया पर शारीरिक और मानसिक शोषण, घरेलू हिंसा, और कोलकाता की एक महिला पत्रकार के साथ अवैध संबंधों का आरोप लगाया. भानवी ने दावा किया कि 2015 में राजा भैया ने उनके साथ मारपीट की, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. साथ ही अपनी छोटी बहन साध्वी सिंह के साथ राजा भैया के अवैध संबंध होने की भी आरोप लगाया.
लखनऊ में बहन के घर हाई वोल्टेज ड्रामा
भानवी सिंह ने 2 जुलाई की रात लखनऊ के हजरतगंज इलाके में सिल्वर ओक अपार्टमेंट में काफी हंगामा किया. यहां उनकी छोटी बहन साध्वी सिंह, अपनी मां के साथ रहती हैं. भानवी सिंह ने अपनी मां मंजू सिंह और पिता रवि प्रताप सिंह से मिलने की कोशिश की. लेकिन उनकी बहन ने गेट नहीं खोला. इससे नाराज भानवी ने करीब एक घंटे तक अपार्टमेंट के बाहर हंगामा किया. साध्वी ने पुलिस को फोन किया जिसके बाद हजरतगंज थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भानवी को समझा-बुझाकर वापस भेजा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ.