देवरिया: अफसरों पर भड़के BJP विधायक, बीच में छोड़ी मीटिंग, लगाए ये आरोप

यूपी के देवरिया से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां BJP विधायक की नाराजगी साफतौर पर देखने को मिली. ये वाकया एक मीटिंग का है, जहां MLA दीपक मिश्र अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए दिखाई दिए और फिर बैठक बीच में छोड़के चले गए. आखिरकार इस नाराजगी के पीछे की असल वजह क्या है, आपको सिलसिलेवार तरीके से समझाते हैं.

बीच में छोड़ी मीटिंग Image Credit:

यूपी के देवरिया में बीजेपी MLA दीपक मिश्र शाका का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें मीटिंग से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा वे अधिकारियों के रवैए को लेकर भी गंभीर आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहे है. पड़ताल करने पर हमें पता चला कि ये वीडियो कहीं और का नही बल्कि देवरिया कलक्ट्रेट के नवीन सभागार का हैं.

इसी ऑडिटोरियम में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति यानी दिशा की मीटिंग हो रही थी. इसकी अध्यक्षता सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी और सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर कर रहे थे. इसमें ग्राम विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम के साथ- साथ कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे.

कलेक्ट्रेट में हो रही थी मीटिंग

मीटिंग से कुछ नही होगा

मीटिंग के दौरान बरहज क्षेत्र से विधायक दीपक मिश्र ने अधिकारियों पर उपेक्षा के आरोप लगाए. साथ ही इसके लिए उन्होंने अपनी नाराजगी भी जाहिर की. ये वाकया तब हुआ, जब वे देवरिया सोनू घाट बरहज मार्ग, करूंअना मार्ग, मगहरा मार्ग को लेकर बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने भड़कते हुए कहा कि मीटिंग- वीटिंग से कुछ होने वाला नही है. इसके बाद वे बैठक बीच में छोड़कर चले गए. इसका वीडियो सामने आने के बाद ये मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है.

विधायक ने बताई ये बात

अब इसे लेकर बीजेपी विधायक ने अपनी अपनी बात रखी है. उन्होने बताया कि उनके क्षेत्र में एक मगहरा सड़क बनाई जानी है. ये 2019 में ही पास हो चुकी है. उन्होंने बताया कि जब 2022 से वे विधायक बने हैं, तब से ही इसे लेकर प्रयास कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब भी दिशा की बैठक होती है, इस मुद्दे को टाल दिया जाता है. इसी बात को लेकर वे नाराज हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी मीटिंग का क्या मतलब है, जिसमें कोई फैंसला न लिया जा सके.