‘गाड़ी से कुचल दो…’ आखिर बहू क्यों बन गई जेठ और ससुर के जान की दुश्मन

यूपी के बरेली से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक बहू अपने ससुर और जेठ के जान की दुश्मन बन गई. उसने अपने पति को दोनों की हत्या करने के लिए उकसाया और फिर पति ने पत्नी के कहने पर अपने ही पिता और सौतेले भाई की बेरहमी से हत्या कर दी. आखिर ऐसी क्या वजह थी कि बहू ने पति को ऐसा कदम उठाने के मजबूर कर दिया. पूरी कहानी सिलसिलेवार तराके से समझाते हैं.

आरोपी बहू Image Credit:

पूरा मामला बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र का है, इसी इलाके नादलगंज गांव से एक खौफनाक वारदात देखने को मिला. इसी गांव के रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी के कहने पर पिता और भाई को कार से रौंद डाला, जिससे उनकी मौत हो गई. अब इस हत्याकांड की वजह भी सामने आ गई है.

पड़ोसियों का कहना है कि इस घटना के पीछे पारिवारिक जमीन का विवाद बताया जा रहा है. आरोपी पिता की पूरी जमीन को हड़पना चाहता था. इसके लिए उसने पत्नी के इशारे पे पूरी वारदात को अंजाम दिया.

ये है पूरी कहानी

गांववालों की मानें तो हाजी नन्हे के नाम पर करीब 21 बीघे जमीन मौजूद है. उन्होंने अपने दोनों बेटों मकसूद और मिसरयार को 5 और 4 बीघे जमीनें दे रखी थी. उन्होंने बाकी जमीन को अपने कब्जे ले रखा था. मकसूद पूरी जमीन का एक तिहाई हिस्सा चाहता था. लेकिन उसके पिता इसके लिए राजी नहीं थे. इसी बात को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था.

इसी बीच मकसूद की पत्नी नूरबानो ने उसे उकसाया कि वो दोनों को रास्ते से हटा दे फिर पूरी जमीन का मालिकाना हक अपने पास आ जाएगा. पति उसकी बातों में आ गया और इस वारदात को अंजाम दे दिया.

पुलिस को बताई ये कहानी

पुलिस की पूछताछ में आरोपी नूरबानो ने बताया है कि उसी ने पति से इस वारदात को अंजाम देने को कहा था. उसने बताया कि मंगलवार को वो और उसका पति कार में निकले थे. इसी बीच रास्ते में उसने ससुर और जेठ को बाइक पर सवार कहीं जाते हुए देखा. तभी उसने मकसूद से टक्कर मारने को कहा.

पत्नी के कहने पर उसने पीछे से बाइक में ठोकर मारी, जिससे दोनों मौके पर ही धराशायी हो गए. जैसे ही वे सड़क पर गिरे, मकसूद ने कार को बार-बार आगे-पीछे करके उन्हें रौंद डाला. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हांलाकि पति अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश के टीमें बना दी गई हैं.