जयपुर से बॉयफ्रेंड ने भेजा ऐसा वीडियो, देखते ही चित्रकूट में GF ने लगाई फांसी; फरवरी में होनी थी दोनों की शादी

जयपुर से अंकित द्वारा वीडियो कॉल पर भेजे गए धमकी भरे वीडियो के बाद चित्रकूट में नंदिनी ने आत्महत्या कर ली. यह खबर सुनकर अंकित ने भी अपनी जान दे दी. शादी से ठीक 25 दिन पहले हुई इस दुखद घटना ने दोनों परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है. यह प्रेम संबंध में भावनात्मक तनाव और उसके भयावह परिणामों को दर्शाती एक सच्ची और मार्मिक कहानी है.

सांकेतिक तस्वीर

दोनों के बीच वर्षों से प्यार था, 25 दिन बाद ही दोनों की शादी होने वाली थी. दोनों वीडियो कॉल पर बात कर रहे थे. इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि दोनों में तकरार हो गई. गुस्से में जयपुर में बैठे लड़के ने चित्रकूट में बैठकर बात कर रही लड़की को एक वीडियो भेज दिया. यह वीडियो देखकर लड़की सदमे में आ गई और उसने सुसाइड कर लिया. खबर मिली तो लड़का भी यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका. उसने भी तुरंत फांसी लगा ली. यह घटना आपको फिल्मी लग सकती है, लेकिन यह अंकित और नंदिनी की सच्ची कहानी है.

दोनों अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन दोनों के प्यार की कहानी की चर्चा हो रही है. उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. परिजनों के मुताबिक दोनों की शादी तय थी और 17 फरवरी को ही दोनों एक दूजे के होने वाले थे. मामला उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में बरगढ़ थाना क्षेत्र में खोहर गांव का है. पुलिस के मुताबिक इस गांव में रहने वाली 22 साल की नंदिनी तिवारी और 25 वर्षीय अंकित तिवारी में प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के घर वालों ने भी इनके रिश्ते को मान्यता दे दी थी और आपसी सहमति से 17 फरवरी को इनकी शादी होनी थी.

बांटे जा रहे थे न्यौते

परिजनों के मुताबिक दोनों परिवारों में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं. दोनों परिवार अपने रिश्तेदारों को कार्ड बांटने तक शुरू कर दिए थे. अंकित जयपुर में रहकर कोई नौकरी करता था. वहीं नंदिनी चित्रकूट में रहकर राजकीय इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रही थी. रविवार की देर रात करीब एक बजे हुई दोनों की वीडियो कॉल पर कुछ बात हुई. इसके बाद ही यह पूरा घटनाक्रम हुआ है. बताया जा रहा है कि इस बातचीत के दौरान दोनों में कहासुनी हुई थी. गुस्से में अंकित ने नंदिनी को डराने के लिए खुद को फंदे से लटका हुआ वीडियो बनाकर भेज दिया.

दोनों ने कर लिया सुसाइड

यह वीडियो देखकर नंदिनी सदमे में आ गई और फांसी लगा लिया. वहीं, यह खबर अंकित को मिली तो वह इसका सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने भी सुसाइड कर लिया. इस प्रकार कुछ ही घंटों के भीतर दो जिंदगियां खत्म हो गईं. इस घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया. इसके बाद परिजनों ने नंदिनी का अंतिम संस्कार कराया. वहीं अंकित के परिजन शव लेने के लिए जयपुर रवाना हो गए हैं. फिलहाल पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.