उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक पिता ने अपनी बेटी की निर्मम हत्या कर दी. आरोपी पिता ने बेटी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. इसके बाद कुल्हाड़ी से वारकर जान ले ली. हत्या के बाद आरोपी पिता ने खुद पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई. लेकिन पुलिस ने जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है.
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में सख्त कार्रवाई की गई है. एसएसपी ने इस मामले में आरोपी 6 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. सीओ सदर चंचल त्यागी की जांच रिपोर्ट के आधार पर इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है.