इंस्टाग्राम पर दोस्ती, पति को छोड़ा… फिर प्रेमी ने नहर में क्यों लगाई छलांग? तलाश में जुटी पुलिस

दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी और धीरे-धीरे यह प्यार में बदल गई. महिला शादीशुदा थी और अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ रहने आई. दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और गुस्से में प्रेमी ने शारदा नहर में छलांग लगा दी. प्रेमी लापता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक की तलाश जारी है.

इंस्टाग्राम प्रेमिका से विवाद, प्रेमी ने नहर में लगाई छलांग

रायबरेली के भदोखर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक शादीशुदा महिला से प्रेम संबंध में पड़े युवक ने प्रेमिका से विवाद के बाद नहर में छलांग लगा दी. दोनों की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल, युवक लापता है, गोताखोर उसकी तलाश में जुटे हुए हैं. लेकिन सवाल है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया.

पुलिस के मुताबिक, लापता युवक का नाम अंकित है. वह जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के काटिहार गांव का रहने वाला है. अंकित की दोस्ती शादीशुदा महिला से इंस्ट्राग्राम के जरिए हुई थी. महिला जगतपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है. दोनो में बातचीत इस कदर बढ़ी की प्रेमिका ने अपने पति और ससुराल को छोड़ कर अंकित के साथ रहने की ठान ली. बीती शाम वह अंकित के घर आ गई थी.

प्रेमिका के सामने नहर में कूदा प्रेमी

शादीशुदा महिला शुक्रवार को अपने प्रेमी अंकित से मिलने उसके घर पहुंची थी. वह रात भर उसके घर में ही थी. महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी के घर आई थी, जिससे युवक के परिवार में विवाद हुआ. अंकित के परिजन दोनों के रिश्ते से खुश नहीं थे. वे नहीं चाहते थे की अंकित अपनी प्रेमिका से शादी करे. रात तक परिजनों ने दोनों को खूब समझाया बुझाया. आज सुबह करीब 9:30 बजे अंकित अपनी प्रेमिका के साथ शारदा नहर के पास बात करने को लेकर ले आया.

यहां दोनो में बातचीत शुरू हुई और फिर यह बातचीत विवाद में तब्दील हो गई. अंकित को अपनी प्रेमिका की कुछ बातें इस कदर नगवारा गुजरी की उसने प्रेमिका की मौजूदगी में शारदा नहर में छलांग लगा दी. प्रेमिका चिल्लाती रही, आवाज लगाती रही पर प्रेमी अंकित ने आत्महत्या की ठान ली थी और वह नहर में कूद गया. प्रेमिका की आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़े और तत्काल पुलिस को सूचना दी.

शव मिलने के बाद आगे की कार्रवाई- पुलिस

सूचना मिलते ही भदोखर थाना अध्यक्ष दयानंद तिवारी मौके पर पहुंचे थे. जिसके बाद उन्होंने अंकित की तलाश के लिए गोताखोरों को बुलवाया. उन्होंने बताया कि गोताखोर अंकित की तलाश में जुटे हुए है. शव मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. अंकित के घर वालों से भी पुछताछ की जा रही है. अब तक अंकित या उसके शव की तलाश है. बताया जा रहा है कि घर में हुए विवाद के चलते ही युवक ने आत्मघाती कदम उठाया है.