तलाकशुदा महिलाओं से करता था शादी, 5 पत्नियों के पति की कुछ यूं खुली पोल

गाजियाबाद के साहिबाबाद में एक व्यक्ति ने शादी डॉट कॉम जैसी वेबसाइटों का इस्तेमाल करके तलाकशुदा और विधवा महिलाओं से पांच शादियां कीं. पीड़ित महिलाओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी कुलदीप गुप्ता और उसके परिवार के सदस्यों पर धोखाधड़ी और महिला उत्पीड़न के आरोप हैं.

सांकेतिक तस्वीर

गाजियाबाद में शादी जैसे पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां साहिबाबाद इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने ऑनलाइन वेबसाइट का इस्तेमाल कर तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को अपना शिकार बनाया है. ये एक नहीं, दो नहीं बल्कि, पांच-पांच शादियों की परतें जब खुलीं तो हर कोई हैरान रह गया.

गाजियाबाद के साहिबाबाद की साक्षी शर्मा और कंचन नाम की दो महिलाएं आरोपी कुलदीप गुप्ता के खिलाफ शिकायत लेकर गाजियाबाद की एडिशनल कमिश्नर कल्पना सक्सेना के दफ्तर पहुंचीं. दोनों महिलाओं ने अपनी दास्तान सुनाई. दोनों महिलाओं का दावा है कि कुलदीप ने उनसे शादी की, प्यार का झांसा दिया, फिर मारपीट, पैसे की मांग और प्रताड़ना शुरू कर दिया. एडिशनल कमिश्नर के आदेश पर पीड़िता की तहरीर के अनुसार केस दर्ज कर लिया गया है.

साक्षी शर्मा ने बताया मेरी शादी कुलदीप गुप्ता से हुई मेरी दूसरी शादी थी. एक बेटा था कुलदीप गुप्ता ने भी बताया कि मेरी पत्नी से मेरा तलाक हो गया है. एक बेटा है कुछ महीने तक दोनों की शादी अच्छी चली. लेकिन, शादी के कुछ महीने बाद ही उसका असली चेहरा सामने आया. उसने मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया, मेरे से पैसे ऐंठ लिए. साथ ही जब मैंने उसके फोन में दूसरी महिलाओं की तस्वीरें और चैट्स देखीं, तो मेरे पैरों तले ज़मीन खिसक गई.

जब साक्षी ने एक संदिग्ध नंबर पर कॉल किया, तो दूसरी ओर से आई महिला की आवाज़ ने पूरा राज खोल दिया. दूसरी तरफ से बोल रही महिला भी खुद को कुलदीप की पत्नी बता रही थी.

शिकायतकर्ता ने बताया कि मैं भी तलाकशुदा हूं. ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए कुलदीप से मुलाकात हुई. उसने भरोसा दिलाया फिर शादी की और फिर वही कहानी दोहराई. मेरे एक बेटी है अपने परिवार के साथ यह पटना आया और हमारी शादी हो गई. पीड़ित का आरोप है कि इसका पूरा परिवार इस धोखेबाजी में लिप्त है यह भोली-भाली महिलाओं को फंसाते है उनसे पैसे ठगते हैं.

इन दोनों महिलाओं ने जब कुलदीप के झूठ से पर्दा उठाया, तो खुलासा हुआ कि वह पहले से तीन और महिलाओं से शादी कर चुका है. यहीं नहीं, इस धोखाधड़ी में उसका पूरा परिवार भी उसका साथ देता है. साहिबाबाद पुलिस ने आरोपी कुलदीप गुप्ता, उसके पिता अशर्फीलाल, भाई सोनू और मोनू, भाभी अनीता, बहन अंजु, बहनोई, एक महिला मंजू और एक वकील दलीप के खिलाफ धोखाधड़ी, षड्यंत्र और महिला उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

आरोपी शादी वेबसाइटों के जरिए तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को निशाना बनाता था. जांच में अब तक 5 शादियों की पुष्टि हुई है अभी और भी पीड़ित सामने आने की संभावना हैं. पुलिस के अधिकारी ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करेंगे. लोगों को जागरूक रहना चाहिए ऐसी साइट से लोगों को बचना चाहिए.