गाजियाबाद: सड़क किनारे मजार पर दुआ पढ़ रहा था युवक, भड़क गईं मेयर, कहा- करा दूंगी FIR

गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे सड़क के किनारे मजार पर दुआ पढ़ रहे एक युवक पर भड़कती हुई नजर आ रही हैं. महापौर ने उसे चेतावनी दी कि अगर वो दोबारा वहां दिखाई दिया तो उसके खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी.

मेयर सुनीता दयाल ने लगाई फटकार Image Credit:

गाजियाबाद नगर निगम की महापौर सुनीता दयाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शुक्रवार को साहिबाबाद से लौटते वक्त महापौर की नजर नए बस अड्डे के पास सड़क किनारे मौजूद एक मजार पर पड़ी, जहां एक खादिम इबादत कर रहा था. महापौर तुरंत कार से उतरीं और उसपे भड़क गईं.

मेयर ने दी नसीहत

उन्होंने कहा कि इस जगह पर ये करने की अनुमति किसने दी है. उन्होंने कहा कि करीब एक हफ्ते पहले भी उसे चेतावनी दी गई थी कि दोबारा दिखाई देने पर कार्रवाई होगी. महापौर ने खादिम को सख्त लहजे में फटकारते हुए कहा कि अगर वो अगली बार दिखाई दिया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों को भी सड़क के किनारे इबादत न करने की नसीहत दी.

वीडियो हुआ वायरल

इस घटना का करीब दो मिनट का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में महापौर उस शख्स को फटकार लगाती नजर आ रही हैं. जो वहां प्रसाद चढ़ाने आया था. उन्होंने उससे कहा कि क्या तुम्हें किसी गुरुद्वारे में जाकर माथा टेकने में परेशानी है, जो तुम सड़क पर आरती करने आ गए? डाट सुनकर बलविंदर नाम का वो शख्स माफी मांगता हुआ दिखाई देता है और वादा करता है कि वो आगे ऐसा नही करेगा.

रक्षा मंत्रालय की है जमीन

अब इस मजार को लेकर भी जानकारी सामने आई है. जिस जगह ये मजार बनी है, उसके पीछे रक्षा मंत्रालय का एरिया है, जबकि इससे कुछ ही दूरी पर केला भट्टा इलाके में घनी मुस्लिम आबादी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक ये गयासुद्दीन की मजार है. लोगों का कहना है कि गाजियाबाद का नाम इन्हीं के नाम पर पड़ा था. हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक प्रमाण नही हैं.

पहले भी हुआ है एक्शन

कई जिलों में अवैध तरीके से सड़क के किनारे बने धार्मिक स्थलों को योगी सरकार लगातार हटाने का काम कर रही है. सरकार ये कदम ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिहाज से लगातार उठा रही है. इसी सिलसिले में संभल में भी हनुमान और शनि मंदिरों पर बुल्डोजर चलाया गया था. महापौर की सख्ती के बाद अब ये चर्चा तेज हो गई है कि क्या इस मजार को यहां से हटाया जाएगा.