‘मोगली’ को देखते ही हैवान बना इंजीनियर, सनक में मारी पांच गोलियां, CCTV में कैद हुई वारदात

नजीबाबाद के सावित्री इन्क्लेव कालोनी में एक रिटायर्ड पीडब्ल्यूडी इंजीनियर राजवीर सिंह ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से पालतू कुत्ते को पांच गोलियां मार दीं. घटना सीसीटीवी में कैद हुई जिसके बाद कालोनी के रहने वाले लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. आरोपी ने कुत्ते को परेशान करने की बात कही. वहीं कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने राजवीर सिंह को दबंग बताया है. उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग की मांग की है.

सीसीटीवी फुटेज

बिजनौर के नजीबाबाद कस्बे के एक शख्स की हरकत से इलाके में रहने वाले सभी लोग परेशान हैं. सावित्री इन्क्लेव कालोनी में पीडब्ल्यूडी के रिटायर एसडीओ राजवीर सिंह समय-समय पर कुछ न कुछ करता रहता है. राजवीर ने अपनी दबंगई कालोनी के पालतू कुत्ते पर दिखाई है. उसने अपने लाइंसेसी रिवाल्वर से एक के बाद एक पांच गोली चलाई. इस वजह से कुत्ते की तुरंत मौत हो गयी.

पीडब्ल्यूडी के रिटायर इंजीनियर की कुत्ते को गोली मारने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैप्चर हो गयी. इंजीनियर की दबंगई से परेशान कालोनी में रहने वाले लोगों ने नजीबाबाद पुलिस को लिखित में शिकायत दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई. कालोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि रिटायर इंजीनियर राजवीर सिंह ने अभी कुछ महीने पहले ही सावित्री इन्क्लेव कालोनी में एक करोड़ रुपये की कोठी खरीदी है.

बेवजह सबको करता है परेशान

पैसे और दबंगई के बल पर वो कालोनी में रहने वाले लोगों पर रौब जमाना चाहता है. यह रिटायर इंजीनियर इतनी रौब में रहता है कि वो कालोनी में रहने वाले किसी भी शख्स को पकड़ लेता है और गाली देने लगता है. वो ठेले पर सामान बेचने वाले और फेरी लगाने वाले सब्जी-फल बेचने आने वालों को बेवजह धमकाता है. इतना ही नहीं इससे पहले भी हॉकी स्टिक से कालोनी के एक और कुत्ते की टांग और रीड की हड्डी तोड़ चुका है.

राजवीर सिंह आये दिनशराब पी कर भी कालोनी में आ जाता है. यहां रहने वाले लोगों को रिवाल्वर तंमचे से गोली मारने की धमकी देता रहता है. फिर उसे पता नहीं क्या सूझी कि उसने पालतू कुत्ते को अपनी सनक का शिकार बना दिया और गोलियों से भून डाला. कालोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि हम कई लोग मिल कर कुत्ते की देखभाल करते थे. सभी उसे प्यार से मोगली बुलाते थे.

मोगली को राजवीर ने क्यों मारी गोली?

स्थानीय लोगों का कहना है कि मोगली बहुत वफादार और सीधा कुत्ता था. लेकिन, इंजीनियर राजवीर सिंह ने बिना किसी वजह के ही उसे पांच गोलियां मार कर जान ले ली. गोली मारने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी. सावित्री इन्क्लेव कालोनी में रहने वाले लोगों ने नजीबाबाद थाने पहुंच कर लिखित शिकायत लेटर देकर राजवीर सिंह के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है.

नजीबाबाद पुलिस के मुताबिक, आरोपी राजवीर सिंह को हिरासत में लेकर राजवीर के आर्म्स की जांच की जा रही है. अगर लाइसेंसी है तो एसएसपी बिजनौर ने डीएम बिजनौर से लाइसेंस खारिज कराने का अनुरोध पत्र लिखा जा रहा है. इसके साथ ही पशु क्रूरता अधिनियम के तहत राजवीर सिंह के खिलाफ केस भी दर्ज किया जा सकता है. कॉलोनी के लोगों ने कुत्ते का पोस्टमार्टम कराने को भी कहा है. राजवीर सिंह का कहना है कि कुत्ता उसके पोर्च में आकर बैठ जाता था और भौंकता था इसलिए उससे पीछा छुड़ाने के लिए उसने मार डाला. राजवीर ने कहा कि उसे यही तरीका सही लगा.