एक किलोमीटर दूर से ही हो जाएगा रावण दहन, गोरखपुर के छात्र ने बनाया अनोखा लेजर धनुष

गोरखपुर में बीटेक स्टूडेंट ने एक ऐसा लेजर धनुष बनाया है, जिसकी मदद से एक किलोमीटर की दूरी से रावण दहन किया जा सकता है. माना जा रहा है कि यह लेजर धनुष लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से अहम साबित होगा और मेले में होने वाली तमाम दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा.

बीटेक स्टूडेंट ने बनाया लेजर धनुष

देशभर में इस समय दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस बीच गोरखपुर के गीडा स्थित आईटीएम गीडा कॉलेज के बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र ने एक अनोखा लेजर धनुष बनाया है. इस लेजर धनुष के माध्यम से एक किलोमीटर की दूरी से रावण दहन किया जा सकता है. छात्र के मुताबिक इस धनुष को बनाने में उसे तकरीबन 5 दिन का समय लगा और 15 हजार रुपये का खर्च आया है.

बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र अंशित बताया कि इसे बनाने के लिए उसने लेजर सेंसर, रेडियो सर्किट ,बैटरी जैसे कई उपकरणों का इस्तेमाल किया है. धनुष में बाण की जगह लेज़र लेंस लगाया है. यह धनुष दो हिस्सों से मिलकर बना है. पहला हिस्सा लेजर लेंस ट्रांसमीटर का है, जो धनुष पर लगा हुआ है. वहीं दूसरा हिस्सा लेज़र लाइट रिसीवर यानी सेंसर है,जिसे रावण की नाभि में लगाया जाता है.

कैसे काम करता है यह लेजर धनुष

छात्र के मुताबिक लेजर किरण सेंसर से जुड़कर गर्मी पैदा करती है. इससे रावण का दहन हो जाता है. यह लेजर धनुष लोगों की सुरक्षा को देखते हुए बनाया गया है. इसका इस्तेमाल कर कोई भी दूर से रावण का दहन कर सकता है, जिससे इस प्रक्रिया के दौरान होने वाले दुर्घटनाओं को बेहद कम किया जा सकता है.

दुर्घटनाओं को कम किया जा सकेगा

अंशित का कहना है कि दशहरा देश का बड़ा त्योहार है, जिसे बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है. इस मौके रावण दहन किया जाता है. ऐसे में इस वक्त मेलों में बहुत भीड़ भी रहती है. ऐसी स्थिति में वहां दुर्घटनाओं के होने की आशंका बनी रहती है. ऐसे में ये लेजर धनुष बेहद काम का उपकरण साबित हो सकता है. यह लेजर धनुष दूर से ही रावण दहन करने में मदद करेगा. इससे कोई दुर्घटना का शिकार भी नहीं होगा.