झांसी का हाथी मैदान बना रणक्षेत्र, सिस्का से लेकर मिसाइल तक का युद्ध प्रदर्शन

झांसी के हाथी मैदान में स्वतंत्रता दिवस पर एक भव्य सैन्य प्रदर्शन आयोजित किया गया. सिस्का जैसे अत्याधुनिक हथियारों से लेकर मिसाइलों तक, सेना की ताकत का प्रदर्शन किया गया. आम जनता और स्कूली बच्चों ने भी इस प्रदर्शन का भरपूर आनंद लिया.

झांसी का हाथी मैदान बना रणक्षेत्र, सिस्का से लेकर मिसाइल तक का युद्ध प्रदर्शन
पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर झांसी के हाथी मैदान में 31 आर्मर्ड ड्यू हेडक्वार्टर ने ऐसा युद्ध प्रदर्शन सजाया कि देखने वाला हर कोई दंग रह गया. खास बात ये रही कि यह आम जनता के लिए भी खोला गया था.
1 / 6
झांसी का हाथी मैदान बना रणक्षेत्र, सिस्का से लेकर मिसाइल तक का युद्ध प्रदर्शन
हाथी मैदान में यह आयोजन बड़े ही उत्साह और देशभक्ति के माहौल में किया गया. जिसमें सिस्का जैसे अत्याधुनिक हथियारों से लेकर मिसाइलों तक, सेना की ताकत का प्रदर्शन किया गया. आम जनता और स्कूली बच्चों ने भी इस प्रदर्शन का भरपूर आनंद लिया.
2 / 6
झांसी का हाथी मैदान बना रणक्षेत्र, सिस्का से लेकर मिसाइल तक का युद्ध प्रदर्शन
यह प्रदर्शन केवल शक्ति प्रदर्शन नहीं, बल्कि युवाओं में देशभक्ति और जागरूकता जगाने का प्रयास भी था. ताकी देश के युवा जान सकें कि सीमा पर तैनात ये हथियार और जवान उनकी सुरक्षा के लिए हर पल चौकन्ने हैं. प्रदर्शनी में हर हथियार गर्व का अहसास करा रहा था.
3 / 6
झांसी का हाथी मैदान बना रणक्षेत्र, सिस्का से लेकर मिसाइल तक का युद्ध प्रदर्शन
हाथी मैदान में सेना ने ग्राउंड टू एयर मिसाइल सिस्टम, K9 वज्र, 155 एमएम बफर्स गन, तांडष्का वेपन सिस्टम, एंटी एयरक्राफ्ट गन, रॉकेट लॉन्चर, ड्रोन और इंसास राइफल तक सजा रखा था. जहां इन हथियार का अवलोकन कर रहे छात्र और छात्रा देशभक्ति में लीन दिखें.
4 / 6
झांसी का हाथी मैदान बना रणक्षेत्र, सिस्का से लेकर मिसाइल तक का युद्ध प्रदर्शन
लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान “सिस्का” ने खींचा. वो अद्भुत सिस्टम, जिसने ऑपरेशन सिंदूर में 40 किलोमीटर दूर से दुश्मन के हवाई हमले को भांपकर पल में खत्म कर दिया था. स्कूलों के छात्र-छात्राएं हों या आम पब्लिक सब हथियारों को करीब से महसूस कर रहे थे.
5 / 6
झांसी का हाथी मैदान बना रणक्षेत्र, सिस्का से लेकर मिसाइल तक का युद्ध प्रदर्शन
स्कूलों के छात्र-छात्राएं के लिए ये अनुभव जीवन में पहली बार था. इस दौरान उन्हें ज्ञात हुआ होगा कि हिंदुस्तान की ताकत सिर्फ किताबों में नहीं बल्कि हर मोर्चे पर जिंदा है. छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस पर सेना के इस प्रदर्शनी में खुब फोटो भी लिए.
6 / 6