
मुश्किल में जावेद हबीब! करोड़ों की ठगी में फंस गए, पुलिस ने शुरू की जांच
देश के मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके बेटे अनौश हबीब की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रायसत्ती थाने में उनके खिलाफ 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, जिसमें 150 से अधिक लोग ठगे जाने का शिकार बताए जा रहे हैं. मामला फॉलिकल ग्लोबल कंपनी (FLC) के नाम पर क्रिप्टोकरेंसी निवेश घोटाले का है, जहां 50-75% मुनाफे का लालच देकर करीब 5-7 करोड़ रुपये की ठगी की गई.